29 Mar 2024, 17:07:42 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

कोलकाता में हुई नोटों की बारिश - लोगों ने लूटे 500-2000 के नोट

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 21 2019 12:22PM | Updated Date: Nov 21 2019 12:23PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। कोलकाता के बेंटिक स्ट्रीट में बुधवार को एक हैरान कर देने वाली घटना हुई जब आसमान से अचानक नोटों की बारिश होने लगी। कोलकाता के बैंटिक स्ट्रीट में एक कॉर्मशियल बिल्डिंग से बुधवार दोपहर क़रीब 3 बजे अचानक देखते ही देखते 2000 और 500 के नोटों गिरने लगे। फिर क्‍या था...वहां लूट मच गई। लोग नोट उठाने के लिए दौड़ पड़े। जिसे जो मिला, लेकर चलते बना। 100, 200, 500 और 2000 रुपये के खुले नोटों के साथ वहां नोटों के कई बंडल भी गिरे थे। यह वाकया कोलकाता की बेंटिक स्ट्रीट सड़क पर हुई।

बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की एक छापेमारी के दौरान एक इमारत की खिड़की से सड़क पर नोट फेंके गए। इस दौरान अचानक आसमान से बरसते नोटों को लूटने के लिए लोगों के बीच होड़ दिखी। हालांकि नोटों को फेंके जाने के कारणों का पता तो नहीं लग सका, लेकिन स्थानीय लोगों ने यह बताया कि जब नोट खिड़की से फेंके गए उस वक्त इस इमारत में आयकर विभाग के अधिकारी छापेमारी के लिए गए थे।

पहले तो किसी को समझ में नहीं आया कि माजरा क्या है लेकिन जब रुपये की बारिश होने की जानकारी मिली तो आसपास से लोगों का मजमा उस इमारत के नीचे लग गया था। छठी मंजिल से रुपये गिर रहे थे। भारी भीड़ और रुपये गिरने की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। तब पता चला कि उस इमारत में कई निजी कंपनियों का दफ्तर है जहां दोपहर के समय आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की थी। पकड़े जाने के डर से बिल्डिंग की छठी मंजिल पर मौजूद शौचालय की खिड़की से लोग रुपये फेंक रहे थे।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »