29 Mar 2024, 21:03:14 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

प्रदूषण से जूझ रही दिल्ली, बिक रहीं सांसें' खुला ऑक्सिजन कैफे

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 16 2019 2:16PM | Updated Date: Nov 16 2019 2:16PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। दिल्ली के लोग इन दिनों वायु प्रदूषण की गंभीरता से जूझ रहे हैं। बढ़ते प्रदूषण के कारण दिल्ली की हवा दिन प्रित दिन जहरीली होती जा रही है। हर रोज AQI का स्तर गिर रहा है और एजेंसियां इसे गंभीर खतरा बता रही हैं। जिससे दिल्ली वासियों को सांस लेने भी दिक्कत हो रही है। जहां लोग कई जगहों पर शुद्ध हवा का लुत्फ़ ले रहे हैं वहीं, दिल्ली में साफ़ सांसों के लिए लोगों को पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं। इससे बचने के लिए लिए लोगों ने ने मास्क खरीदे, घरों में हवा साफ करने वाले पौधे लगाए यही नहीं महंगे-महंगे एयर प्यूरिफायर भी खरीदे लेकिन फिर भी जहरीली हवा के नुकसान से बचना नामुमकिन सा होता जा रहा है। राजधानी में इस बढ़ते प्रदूषण के कारण यहां के एक रेस्त्रां ने अनोखा कदम उठाया है। साकेत के एक मॉल में यह 'ऑक्सी प्योर' नाम से एक ऑक्सिजन कैफे खुला है, इसमें आने वाले लोगों को अलग-अलग खुशबुओं में समाई ऑक्सिजन की डोज दी जाती है। यह एक तरह से हुक्के का उलट है, हुक्के में आप अपने फेफड़ों में फ्लेवर्ड धुआं खींचते हैं तो यहां खुशबुओं से सराबोर शुद्ध ऑक्सिजन आपके फेफड़ों में पहुंचती है। प्रदूषण से राहत पाने के लिए भी लोग वहां आ रहे हैं, लेकिन उनकी संख्या अभी ज्यादा नहीं है।
 
अरोमा ऑक्सिजन का सेंटर भारत में खोलने का विचार होटल उद्योगपति के बेटे आर्यवीर कुमार को वर्ष 2015 में आया था। वे घूमने के लिए यूएस गए थे और वहां उन्होंने इस प्रकार के सेंटर देखे थे। मई, 2019 को उन्होंने सेंर के फायदे व नुकसान की पड़ताल करके साकेत के मॉल में इस सेंटर को खोला था। मात्र 5 महीने में सेंटर को मिली सफलता के कारण अब आईजीआई एयरपोर्ट-3 में ऐसा ही सेंटर खोलने का विचार है। ऑक्सी प्योर सेंटर में 15 मिनट की खुशबूदार ऑक्सिजन लेने के लिए कस्टमर को 299 से 499 रुपए चुकाने पड़ते हैं। सेंटर के इंचार्ज बोनी इवांग्बम ने बाताया कि चेस्ट में ब्लॉकेज, अस्थमा आदि के मरीजों के लिए सेंटर काफी लाभकारी साबित हो रहा है। 15 मिनट की ऑक्सिजन के रेट उसकी खूशबु के कारण है। खुशबू ऑरेंज, लेमनग्रास, लैवेंडर, पैपरमिंट, और यूकेलिप्टस के अलग-अलग फ्लेवर में हैं। सबसे अधिक डिमांड पैपरमिंट की है और उसके लिए 499 रुपए चुकाने पड़ते हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »