28 Mar 2024, 19:06:04 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

बाबा नानक की शिक्षाएं सम्पूर्ण मानवता के लिए कल्याणकारी : कोविंद

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 12 2019 1:39PM | Updated Date: Nov 12 2019 1:39PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

सुल्तानपुर लोधी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर पंजाब सरकार की तरफ से गुरूद्वारा श्री बेर साहिब में आयोजित समारोह में मंगलवार को माथा टेका और उपस्थित संगत को बधाई दी। कोविंद ने संगत को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा नानक का संदेश तथा उनकी शिक्षाएं सम्पूर्ण मानवता के लिए कल्याणकारी हैं। उन्होने कहा कि 15वीं शताव्दी में जात-पात तथा ऊंच-नीच व्याप्त थी। ऐसे समय पर गुरू जी ने मानवता के कल्याण के लिए घर घर जा कर संदेश फैलाया।
 
उन्होने कहा कि प्रकाश पर्व समारोह में शामिल होकर उन्हें अपार खुशी महसूस हो रही है। उन्होने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिं‍ह
,राज्यपाल वीपी बदनौर का धन्यवाद किया। इस अवसर पर कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने राष्ट्रपति को सीरी साहब, समारक सिक्के तथा पुस्तकें भेंट की। उन्होने कोविंद की धर्मपत्नी सविता कोविंद, राज्यपाल वीपी बदनौर, राजस्थान के मुख्य मंत्री अशोक गहलोत को भी सिरोपा देकर सम्मानित किया इसके पश्चात कोविंद शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक समिति की तरफ से आयोजित समारोह में शामिल होने के लिए रवाना हो गये। 
 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »