29 Mar 2024, 03:33:05 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

ऐसा होगा राम मंदिर - 4 साल में हो जाएगा तैयार, 1989 में तैयार हो गई थी डिजाइन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 10 2019 2:51PM | Updated Date: Nov 10 2019 2:53PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के साथ ही राम मंदिर के निर्माण की तैयारियों पर चर्चा शुरू हो गई है। विहिप का दावा है कि वह छह महीने में राम मंदिर का ढांचा खड़ा कर देगा। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के साथ ही राम मंदिर के निर्माण की तैयारियों पर चर्चा शुरू हो गयी है। विहिप का दावा है कि वह छह महीने में राम मंदिर का ढांचा खड़ा कर देगा। वहीं, विश्व हिंदू परिषद के कार्याध्यक्ष आलोक कुमार की मानें तो अभी यह कहना मुश्किल होगा कि मंदिर का निर्माण कितने दिन में पूरा हो जायेगा। हिंदू परिषद के कार्याध्यक्ष आलोक कुमार की मानें तो अभी यह कहना मुश्किल होगा कि मंदिर का निर्माण कितने दिन में पूरा हो जायेगा।
 
आलोक ने बताया कि आदेश आने के बाद छह से सात महीने कागजी औपचारिकताएं पूरी करने में लगेंगे। उसके बाद निर्माण करने में तीन-चार साल लग जाएंगे। आलोक ने बताया कि मंदिर निर्माण को लेकर एक कार्यशाला अयोध्या में पिछले दो दशक से लगातार काम कर रही है। कार्यशाला में पहली मंजिल और दूसरी मंजिल में जो खंभे लगने हैं, वह सब तराश कर तैयार भी कर लिए गये हैं। 
 
उन्होंने बताया कि एक खंभे को तराशने में करीब 30 दिन लगते हैं। विहिप प्रवक्ता शरद शर्मा ने बताया कि हमारे पास तराशी हुई इतनी शिलाएं हैं कि हम छह महीने में राम मंदिर का ढांचा खड़ा कर देंगे. 1990 में अयोध्या में कार्यशाला बनायी गयी थी, जहां उच्चकोटि के कारीगरों द्वारा तराशे पत्थर रखे हुए हैं। विहिप के मुताबिक, अब तक 1.25 लाख क्यूबिक फीट पत्थर को तराशा जा चुका है। दूसरे फ्लोर के लिए 1.75 क्यूबिक फीट पत्थर की जरूरत होगी. प्रथम तल के लिए 75 हजार घनफुट तराशी का काम अभी होना है। यह काम तराशे गये पत्थरों का इस्तेमाल शुरू होने के बाद होगा क्योंकि तराशे गये पत्थरों में काई लगने से वह काले पड़ रहे हैं।
 
राम मंदिर का ऐसा है आकार
268 फीट है लंबाई
140 फीट है चौड़ाई
128 फीट है ऊंचाई
08 फीट ऊंचा होगा चबूतरा
05 प्रखंड होंगे, अग्रभाग, सिंहद्वार, नृत्यमंडप, रंगमंडप और गर्भगृह
 
1989 में तैयार हो गई थी मंदिर की डिजाइन
राम मंदिर को लेकर सक्रिय रहे संगठनों ने 1989 में इसकी डिजाइन तैयार करवा दी थी। अयोध्या में राम मंदिर कैसा होगा और उसके आसपास का इलाका कैसा होगा इसके जवाब में अहमदाबाद के रहने वाले चंद्रकांत सोमपुरा ने बताया कि राम मंदिर के साथ-साथ चार और मंदिर भी रहेंगे। इनमें भरत, सीता, हनुमान और गणेशजी का मंदिर भी रामलला के पास बनाये जाएंगे। मंदिर की खास बात भी यह रहेगी कि मंदिर दो मंजिला रहेगा। इसमें पहला रामलला का मंदिर है और पहली मंजिल पर राम दरबार रहेगा, जहां राम, लक्ष्मण और सीता के साथ हनुमान जी की मूर्ति लगेगी। चंद्रकांत सोमपुरा का कहना है कि मंदिर नागर शैली का होगा, जिसके पिलर पर अलग-अलग भगवान की झांकियां तैयार की जाएंगी।
 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »