20 Apr 2024, 03:01:00 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

वायुसेना दिवस पर आकाश में गूंजा वायुवीरों का शौर्य

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 8 2019 10:43AM | Updated Date: Oct 8 2019 10:43AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

साहिबाबाद। भारतीय की वायुसेना 87 साल की हो गई है। आज का दिन भारत देश के लिए बहुत बड़ा व गौरवमयी दिन है। इसके लिए हिंडन एयरबेस पर कार्यक्रम शुरू हो चुका है। आज यहां युद्धक हेलिकॉप्टर अपाचे, कार्यक्रम में पहली बार शामिल चिनूक हेलिकॉप्टर, स्वदेशी युद्धक विमान तेजस देखने को मिलेंगे। हिंडन एयरबेस पर वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया पहुंच गए हैं, वो यहां पर जवानों से सलामी ले रहे हैं। वायुसेना के इस कार्यक्रम में सेना प्रमुख बिपिन रावत, सचिन तेंदुलकर भी पहुंचे हैं। वायुसेना दिवस के अवसर पर गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान वायुसेना के जवान लड़ाकू विमानों के साथ करबत दिखा रहे हैं। हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर आयोजित एयर शो में पहली बार लड़ाकू हेलीकॉप्टर अपाचे और हैवी लिफ्ट हेलीकॉप्टर चिनूक अपनी ताकत दिखा रहे हैं।
 
इससे पहले सेना प्रमुख बिपिन रावत, भारतीय वायु सेना प्रमुख आरके सिंह भदौरिया और नौसेनाध्यक्ष करमबीर सिंह ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसी बीच वायुसेनाध्यक्ष एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने वायुसेना दिवस पर कहा, 'इस (बालाकोट एयरस्ट्राइक) की रणनीतिक प्रासंगिकता आतंकवादियों को दंडित करने के लिए राजनीतिक नेतृत्व का संकल्प है।' उन्होंने आगे कहा कि, आतंकवादी हमलों से निपटने के सरकार के तरीके में बदलाव आया है। पड़ोस का वर्तमान सुरक्षा वातावरण चिंता का गंभीर विषय बना हुआ है। पुलवामा हमला रक्षा प्रतिष्ठानों पर होने वाले लगातार खतरे की याद दिलाता है।' भदौरिया ने आगे कहा कि, पड़ोस में वर्तमान सुरक्षा वातावरण चिंता का एक गंभीर कारण है। पुलवामा हमला रक्षा प्रतिष्ठानों के लिए लगातार खतरे की याद दिलाता है। इस दौरान पुलवामा हमले के बाद बालाकोट एयर स्ट्राइक करने वाली नौवीं स्क्वॉड्रन को युद्ध सेवा मेडल से सम्मानित किया गया। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »