20 Apr 2024, 21:39:59 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री शिरकत करेंगे गुरू नानक देव के 550वें प्रकाशोत्सव समारोह में : अमरिंदर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 3 2019 9:39PM | Updated Date: Oct 3 2019 9:41PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि गुरू नानक देव के 550वें प्रकाशोत्सव समारोहों में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे। कैप्टन सिंह ने नई दिल्ली में आज राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से अलग अलग मुलाकात कर उन्हें गुरू नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व समारोहों और करतारपुर गलियारा खुलने के ऐतिहासिक दिवस पर शामिल होने का न्यौता दिया। उन्होंने बाद में पत्रकारों से बातचीत में दावा किया कि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने समारोह में शामिल होने का न्यौता स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं के दौरे सम्बंधी कार्यक्रमों को पाकिस्तान के हिस्से के करतारपुर गलियारे का उद्धाटन कार्यक्रम तय होने के बाद दिया जायेगा।
 
एक सरकारी प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को पांच से 15 नवम्बर तक आयोजित किये जाने वाले विभिन्न समारोहों की विस्तृत जानकारी भी दी और इनसे विशेषकर डेरा बाबा नानक में करतारपुर गलियारा के 12 नवम्बर को उद्घाटन सम्बंधी सुल्तानपुर लोधी में होने वाले समारोह में शिरकत करने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह के साथ भी मुलाकात की और उनसे गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शनों के लिए जाने वाले पहले जत्थे में शामिल होने का अनुरोध किया जिस उन्होंने स्वीकार कर लिया। इस दौरान कैप्टन अमरिंदर ने 550वें प्रकाशकोत्सव के ऐतिहासिक दिवस पर गुरु नानक देव जी के जन्म स्थान ननकाना साहिब(अब पाकिस्तान) जाने वाले विशेष सर्वदलीय जत्थे को राजकीय मंजूरी दिलाने के लिए निजी तौर पर हस्तक्षेप करने का भी अनुरोध किया।
 
उन्होंने 30 अक्तूबर से तीन नवम्बर 2019 तक 21 व्यक्तियों के जत्थे को ननकाना साहिब जाने और ननकाना साहिब से सुल्तानपुर लोधी तक बाया अमृतसर (वाघा) नगर कीर्तन ले जाने की भी अनुमति दिये जाने में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया। नगर कीर्तन चार नवम्बर को सुल्तानपुर लोधी पहुंचेगा। प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री ने विदेश मंत्री डा. एस. जयशंकर को भी अर्द्धसरकारी पत्र लिख कर ननकाना साहिब जाने वाले जत्थे को औपचारिक तौर पर मंजूरी दिलाने की मांग की और नगर कीर्तन को पाकिस्तान से पंजाब लाने की मंजूरी देने का भी अनुरोध किया।  
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »