20 Apr 2024, 07:54:54 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

धारा 370 हटाने का विरोध करने पर पाक को नहीं मिला किसी का समर्थन: वैदिक

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 10 2019 1:47AM | Updated Date: Sep 10 2019 1:47AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

सहारनपुर। भारतीय भाषा सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार डा. वेदप्रताप वैदिक ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का विरोध करने पर पाकिस्तान को कहीं से भी समर्थन नहीं मिला है, क्योंकि यह शुद्ध रूप से भारत का अंदरूनी मामला है। डा. वैदिक ने सहारनपुर के अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित वैश्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन में भाग लेने के बाद महाराज सिंह  डिग्री कालेज के पूर्व प्राचार्य प्रो. योगेश गुप्ता के आवास पर संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। 2014 में पाकिस्तान यात्रा के दौरान आतंकी हाफिज सईद से मुलाकात को लेकर चर्चा में रहे देश के वरिष्ठ पत्रकार और भारतीय भाषाओं के समर्थक डा. वेदप्रताप वैदिक ने कहा कि केंद्र सरकार कश्मीरियों के हितों को  पूरी तरह से तव्वजों दे और यदि कश्मीरियों को कोई भी तबका हिंसा या दहशतगर्दी करने के लिए आगे आता है तो उसको सख्ती से साथ कुचलने का काम करें।

वैदिक ने कहा कि कश्मीर के लोगों को यह समझना चाहिए कि हिंसा किसी के हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अपनी औकात में रहना चाहिए, जब-जब पाकिस्तान ने भारत को आंखें दिखाने का काम किया है, तो भारत ने हमेशा ही उसे मुंह तोड़ जवाब दिया और पाकिस्तान को मुंहकी खानी पड़ी। इस मामले पर उसे किसी भी देश का समर्थन नहीं मिला। उन्होंने सहारनपुर मंडल के आयुक्त संजय कुमार से भेंट कर उनकी डीआईजी पत्नी अर्पणा को विश्व के पर्वतों की चोटियों पर फतेह कर वहां तिरंगा फहराने पर राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किए जाने पर उन्हें बधाई दी।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »