23 Apr 2024, 14:25:33 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

पटेल ने 630 रियासतों का विलय किया, छूटे हुए J&K को मोदी ने पूरा किया : शाह

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 24 2019 12:10PM | Updated Date: Aug 24 2019 12:12PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

हैदराबाद। गृह मंत्री अमित शाह ने आज हैदराबाद में आईपीएस अफसरों की पासिंग आउट परेड में हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम हैदराबाद के नेशनल पुलिस एकेडमी (एनपीए) में आयोजित किया गया। उन्होंने इस कार्यक्रम में कहा कि मैं सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि देता हूं। उन्होंने 630 रियासतों का विलय किया, उसमें जम्मू-कश्मीर छूट गया था, उसे पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरा किया है। भाषण की शुरुआत करते हुए अमित शाह ने कहा, मैं आज सरदार पटेल को विनम्र श्रद्धांजलि देता हूं।
 
उन्होंने जो 630 रियासतों के विलय का काम किया था। उसमें एक बिंदु छूट गया था जम्मू-कश्मीर का संपूर्ण विलीनीकरण। अनुच्छेद 370 के कारण जम्मू-कश्मीर का संपूर्ण विलीनीकरण भारतीय संघ के साथ नहीं हुआ था। लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी की अगुआई में भारतीय संसद ने अनुच्छेद 370 को खत्म करके जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न हिस्सा बनाया है। आईपीएस अधिकारियों की पासिंग आउट परेड को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, हमारे संविधान में प्रशासन को दो हिस्सों में बांटा गया है।
 
एक में चुने हुए प्रतिनिधि संसद और राज्यों के विधानमंडलों के अंदर नीतियों, कानूनों का निर्माण करते हैं। दूसरे में भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी उन्हें नीचे तक पहुंचाने का काम करते हैं। आज जो भी अधिकारी यहां से जिस भी राज्य में जाएगा, वह पूरी ईमानदारी से कार्य करेगा। आगे आने वाले दिनों में कठोर परिश्रम करना होगा और कई परीक्षाएं देनी होंगी। मन को दृढ़ करना होगा और मन को सही रास्ते पर चलाना होगा। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »