29 Mar 2024, 16:40:58 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

अनुच्छेद-370 पर रॉकी मित्तल का गाना ‘‘मोदी-शाह को सैल्यूट, 370-35ए नेस्तनाबूत‘‘

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 8 2019 1:28AM | Updated Date: Aug 8 2019 1:28AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार के ‘‘एक और सुधार‘‘ परियोजना निदेशक, मशहूर गायक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्टार प्रचारक रॉकी मित्तल ने संसद में जम्मू कश्मीर में लागत अनुच्छेद 370 और 35 ए समाप्त करने का प्रस्ताव किये जाने के 24 घंटे के भीतर ही गाना बना डाला है। दरअसल जैसे ही संसद में उक्त प्रस्ताव रखा गया उसी समय रॉकी मित्तल ने ऐलान कर दिया था कि वह 24 घंटे के अंदर इस प्रकरण पर गाना बनाकर दिखाएंगे। अपने वादे के मुताबिक उन्होंने मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा उठाए गए इस साहसिक कदम और भारत माता की शान में एक गाने का ऑडियो-वीडियो लॉच कर दिया।

यू-ट्यूब और अन्य सोशल मीडिया पर इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है। रॉकी मित्तल ने बताया कि उन्होंने इस गाने में कश्मीर समस्या से जुड़े हुए सभी पहलुओं को शामिल किया है। गाने को सुनने के बाद देश से प्रेम करने वाले हर एक शख्स को गर्व महसूस होगा। चार मिनट के इस गाने में एक तरफ कश्मीर की असल समस्या को दिखाकर यह बताया गया है कि केंद्र सरकार का ताजा निर्णय किस तरह से भारत के लिए फायदेमंद है, कश्मीर में आतंकवाद की समस्या हल करने के लिए यह फैसला लेना कितना जरुरी था।

उन्होंने बताया कि इस गाने में मोदी शाह के साथ ही सरदार बल्लभ भाई पटेल की भूमिका भी बताई गई है। इसके साथ ही पंडित नेहरु, महबूबा मुफ्ती, उमर फारुख को आड़े हाथों लिया गया है कि किस तरह से ये नेता गत लगभग 70 सालों से कश्मीर के नाम पर कथित तौर पर गंदी राजनीति का खेल खेल रहे थे। इन नेता के हर राजनितिक पहलू को गाने में  दिखाया गया है। यह गाना आतंकवाद और पाकिस्तान के मुंह पर भी करारा तमाचा है।

रॉकी मित्तल का कहना है कि 24 घंटे के अंदर इस गाने को जमींन पर उतारना बहुत ही चुनौतीपूर्ण काम था। गाने के बोल तैयार करना, पहाड़ों में जाकर शूटिंग करना और फिर स्टूडियो में घंटो तक फिल्म को फाइनल करना और वह भी 24 घंटे में, एक कठिन काम था। लेकिन अगर मोदी कश्मीर से अनुच्छेद 370 जैसे नासूर को खत्म करने जैसा कठिन काम कर सकते हैं तो गाना बनाना तो बस दिन रात की ही मेहनत है। मेरी टीम ने पूरी रात जागते हुए इस गाने को पूरा किया जिसके लिये वह बधाई की पात्र है। उन्होंने उम्मीद व्यक्त की कि यह गाना पूरे देश में धूम मचाएगा। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »