19 Apr 2024, 05:58:59 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

अलकायदा के 'आका' ने दी धमकी, भारत ने कहा- ऐसी धमकियां सुनते रहते हैं

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 14 2019 1:53AM | Updated Date: Jul 14 2019 1:53AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। अल कायदा के खूंखार सरगना आतंकवादी संगठन अल कायदा के प्रमुख अल-ज़वाहिरी ने कश्मीर पर अपना पहला वीडियो जारी किया है। जवाहिरी ने कश्मीर को लेकर भारत को गीदड़भभकी दी है सी मामले में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार  प्रतिक्रिया दी है। तंकी संगठन अल कायदा चीफ जवाहिरी के धमकी वाले वीडियो पर विदेश मंत्रालय ने कहा है कि ऐसे धमकी वाले बयान आते रहते हैं। इन्हें गंभीरता से नहीं लेना चाहिए 9 जुलाई को जवाहिरी का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो भारतीय अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने की बात कर रहा था। इस वीडियो संदेश में अल-जवाहिरी ने भारत को चेताया ही नहीं बल्कि कश्मीर में आतंक फैलाने वाले आतंकियों की पीठ थपथपाई है।

पूरी स्पीच में जवाहिरी ये कहता रहा है कि कश्मीर की लड़ाई कोई अलग संघर्ष नहीं है। ये दुनिया भर में मुस्लिम समुदाय की ओर से छेड़े गए जिहाद का ही एक हिस्सा है। उसने कहा है कि कश्मीर के जिहादियों को दुनिया के अन्य हिस्सों के मुसलमानों से अपना संवाद कायम करना चाहिए। मुजाहिदीनों की बढ़ती बदनामी से चिंतित जवाहिरी ने कहा कि मस्जिद, बाजारों और मुस्लिमों के जुटने की जगहों को विस्फोट का निशाना न बनाया जाए, इस वीडियो को 'अस-सहाब' चैनल पर पोस्ट किया गया है जो अल कायदा का इन हाउस प्रोड्क्शन है। इसका इस्तेमाल विश्व को संगठन के विचार बताने के लिए किया जाता है। कश्मीर में अल कायदा की पहचान बने अंसार उल गजवात ए हिंद का कमांडर जाकिर मूसा वीरवार को डाडसर त्राल में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया था। इस वीडियो संदेश में दिए गए मकसद से साफ है अल जवाहिरी कश्मीर के आतंकियों की नजर में आकर उनका समर्थन लेना और समर्थन देना चाहता है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »