20 Apr 2024, 09:16:13 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

पत्नी और बेटे ही लालू को तबाह करने की तैयारी में : पप्पू

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 8 2019 1:03AM | Updated Date: Jul 8 2019 1:03AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

पटना। जन अधिकार पार्टी (जाप) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बिगड़ती हालत के लिए उनकी पत्नी राबड़ी देवी एवं पुत्र तेजप्रताप यादव और तेजस्वी प्रसाद यादव को जिम्मेवार ठकराया और कहा कि यादव को उनका परिवार ही तबाह करने की तैयारी में है। पूर्व सांसद यादव ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि के राजद अध्यक्ष की बिगड़ती हालात के जिम्­मेवार उनकी पत्­नी एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी तथा उनके बेटे ही हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यादव को उनका परिवार तबाह करने की तैयारी में है। वे आज बेहद तनाव में हैं। हम उनके हर दुख में साथ खड़े हैं।

हम उनकी विचारधारा के साथ शुरू से हैं। मैं उन लोगों में से नहीं जो सत्ता की खातिर अपने पिता को जेल में बंद रखते हैं।’’ जाप अध्यक्ष ने कहा कि यदि लालू यादव को कुछ होता है तो इसके लिए केवल और केवल उनका परिवार ही जिम्­मेदार होगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी एक मां और उनके तीन बच्चों पर होगी। उन्­होंने कहा कि राजद अध्यक्ष के दोनों पुत्र तेजप्रताप यादव और तेजस्वी प्रसाद यादव डरे हुए हैं और वर्ष 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में वे निश्चित रूप से हारेंगे।  पूर्व सांसद ने चमकी बुखार से बच्चों की हुई मौत पर राज्य की नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुये कहा कि राज्­य की मौजूदा सरकार उच्चतम न्यायालय में हलफनामा  देकर कहती है कि प्रदेश में चिकित्सकों और नर्सों की भारी कमी है।

केंद्र  सरकार हलफनामा देकर कहती है कि दोनों सरकारें मिलकर काम कर रही है। दोनों  सरकारें इस मामले में अपनी गलती भी स्­वीकारते हैं। वहीं, स्­वास्­थ्­य मंत्री कहते  हैं कि राज्­य में स्­वास्­थ्­य सुविधाओं की घोर कमी है, जिसे राज्­य सरकार  अनदेखी करती है। फिर 350 बच्­चों की मौत के बाद सरकार हलफनामा के जरिये  कहती है कि उनके पास सुविधाओं की कमी है। तो क्­या ऐसे सरकार को एक मिनट भी  रहने का अधिकार है। यादव ने सवालिया लहजे में कहा कि राज्­य का स्वास्थ्य बजट नौ हजार करोड़ रुपये का है फिर भी सरकार कहती है कि सुविधाओं की कमी है। तो  क्­या स्­वास्­थ्­य बजट का अंकेक्षण होगा।

उन्­होंने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की रिपोर्ट के  हवाले से कहा कि मुजफ्फरपुर में बच्­चों की मौत का मुख­य कारण कुपोषण और  स्वास­थ­य सुविधाओं में कमी है। यह बेहद गंभीर मसला है कि 15 सालों से  जो सरकार सत्ता में है, वो कार्रवाई करने की जगह अपनी असमर्थता जाहिर कर  रही है। ऐसे में इस सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। जाप अध्यक्ष ने राज्य की मौजूदा सरकार की तुलना माफियाराज से की और कहा कि जो लोग पिछले 15  सालों को जंगलराज बता कर सत्ता में आये, आज वही लोग माफियाराज चला रहे  हैं। इस वजह से बिहार की जनता भगवान भरोसे है। उन्होंने कहा, ‘‘सुशासन बाबू (मुख्यमंत्री नीतीश कुमार) किस विकास की  बात करते हैं। जनता उनके माफियाराज को समझती है और जंगलराज तथा माफियाराज में  पिसने के बाद इससे छुटकारा पाना चाहती है।’’ उन्होंने राज्य की बिगड़ती कानून-व्यवस्था और  मुजफ्फरपुर में बच्चों की मौत को लेकर आंदोलन करने की घोषणा की और कहा कि  इस वर्ष 16 जुलाई को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा का घेराव करेंगे।

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »