20 Apr 2024, 17:40:14 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

मुश्किल में गठबंधन सरकार भाजपा करेगी सत्ता में वापसी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 7 2019 12:53AM | Updated Date: Jul 7 2019 12:53AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बेंगलुरु। कर्नाटक में जेडीएस और कांग्रेस की गठबंधन सरकार गंभीर संकट में घिर गई है। एक तरफ जेडीएस और कांग्रेस के 14 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी सूबे में सरकार बनाने के लिए तैयार दिख रही है। राजभवन सियासी हलचल का केंद्र बन गया है। स्पीकर के यहां अपने-अपने इस्तीफे सौंपने के कुछ घंटे बाद सभी 14 बागी विधायक राजभवन पहुंचे और राज्यपाल वजुभाई वाला से मुलाकात की। गठबंधन सरकार पर खतरा ऐसे वक्त मंडरा रहा है जब मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी अमेरिका में हैं और कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश कुंडु राव ब्रिटेन में हैं जो अब रविवार को लौट रहे हैं। बता दें कि 13 विधायकों ने शनिवार को इस्तीफा दिया है जबकि एक विधायक पहले ही इस्तीफा दे चुके थे। 

कांग्रेस के संकटमोचक सक्रिय, सिद्धारमैया को सीएम बनाने की उठी मांग 
संकट के बीच कर्नाटक कांग्रेस प्रभारी केसी वेणुगोपाल बेंगलुरु पहुंचे, वहीं पार्टी के संकटमोचक डी. के. शिवकुमार भी सक्रिय हो चुके हैं। वह अपने विधानसभा क्षेत्र कनकपुरा से आनन-फानन में बेंगलुरु पहुंचे और संकट को खत्म करने की कवायद में जुट गए हैं। उन्होंने अपने आवास पर कांग्रेस के 3 बागी विधायकों रामलिंगा रेड्डी, एस. टी. सोमशेखर और बैरती बासवराज से मुलाकात की। शिवकुमार से मुलाकात के एस. टी. सोमशेखर और बैरती बासवराज एक अन्य बागी विधायक मुनिरत्ना के साथ राजभवन पहुंचे। इन तीनों विधायकों ने कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को सीएम बनाने की मांग की है। 
येदियुरप्पा ने की शिवकुमार की निंदा 
येदियुरप्पा ने कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार के रवैये की निंदा की। येदियुरप्पा ने कहा, 'शिवकुमार के रवैये को लोग देख रहे हैं। यहां स्पीकर के पास इस्तीफा देने आए कुछ विधायकों के इस्तीफा पत्र को उन्होंने फाड़ दिया। यह निंदनीय है। जनता सब देख रही है।' 
लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी सरकार: बागी विधायक 
राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात के बाद जेडीएस के बागी विधायक एच. विश्वनाथ ने कहा कि गठबंधन सरकार राज्य के लोगों की अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतरी है। उन्होंने कहा, 'अबतक कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के 14 विधायक सरकार के खिलाफ इस्तीफा दे चुके हैं। हम राज्यपाल से भी मिले। हमने स्पीकर को लिखा है कि हमारे इस्तीफे स्वीकार करें। गठबंधन सरकार कर्नाटक के लोगों की अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतरी है।' 
 
'इस्तीफे पर मंगलवार तक फैसला लेंगे स्पीकर' 
बागी जेडीएस विधायक एच. विश्वनाथ ने यह भी बताया, 'हमने कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर को अपने इस्तीफे सौंपे हैं। उन्होंने हमें भरोसा दिया है कि इस पर मंगलवार तक फैसला ले लेंगे। इस सरकार ने अपने कामकाज को लेकर सभी को विश्वास में नहीं लिया। इसी वजह से आज हमने अपनी मर्जी से इस्तीफा दिया है। हम किसी 'ऑपरेशन कमल' से प्रभावित नहीं हैं।' 
 
कांग्रेस ने बुलाई आपात बैठक, पार्टी दफ्तर पहुंचे बड़े नेता
राहुल गांधी के इस्तीफा के बाद जहां कांग्रेस में नए अध्यक्ष को लेकर उहापोह का स्थिति है, वहीं कर्नाटक में जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन की सरकार पर संकट आ खड़ा हुआ है। ऐसे में कांग्रेस ने आनन फानन में एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई। कांग्रेस के वॉर रूम में एक टॉप लेवल मीटिंग में पार्टी के दर्जनभर वरिष्ठ नेता पहुंचे हैं। इस बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे, पी चिदंबरम, गुलामनबी आजाद, मोतीलाल वोरा भी मौजूद हैं। बताया जा रहा है  कि कांग्रेस अध्यक्ष के लिए संभावित नामों पर चर्चा के साथ-साथ कर्नाटक संकट पर भी इस बैठक में चर्चा की गई। बैठक के बाद कांग्रेस के नेता  रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि  लोकतंत्र को बाजार बनाकर खरीद फरोख्त से  सत्ता और धनबल से चुनी हुई प्रजातांत्रिक सरकारों  को बीजेपी गिराने की कोशिश कर रही है, इसका ताजा उदाहरण कर्नाटक है। 
 
बीजेपी सरकार बनाने के लिए तैयार: डीवी सदानंद गौड़ा- बीजेपी नेता डीवी सदानंद गौड़ा ने साफ किया है अगर राज्यपाल सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करते हैं तो उनकी पार्टी इसके लिए तैयार है। इतना ही नहीं उन्होंने यहां तक कहा कि बीजेपी की सरकार बनी तो बीएस येदियुरप्पा मुख्यमंत्री बनेंगे। इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता सदानंद गौड़ा ने कहा, 'सभी विधायक यह समझ गए थे कि लंबे समय में इन पार्टियों के साथ रहने में उनका या उनके क्षेत्र का कोई फायदा नहीं है। ऐसे में उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया है।' 
स्पीकर बोले- बेटी को पिकअप करने जाना था- इससे पहले स्पीकर रमेश कुमार ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी को पिकअप करना था, इसलिए वह घर चले गए थे। हालांकि उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने दफ्तर में बता दिया था है कि वे इस्तीफा ले लें। स्पीकर ने कहा कि 14 विधायकों के इस्तीफे की जानकारी है। उन्होंने कहा कि अब वह सोमवार को इस मामले को देखेंगे। और विधायक दे सकते हैं इस्तीफा - उधर, ऐसी भी चर्चा है कि अभी और विधायक इस्तीफा दे सकते हैं। इस घटनाक्रम से कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी को करारा झटका लगा है। संकट को देखते हुए कांग्रेस के संकटमोचक डीके शिवकुमार अपने विधानसभा क्षेत्र कनकपुरा से वापस बेंगलुरु आ गए हैं। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »