28 Mar 2024, 15:52:47 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

चमकी बुखार को लेकर संसद में हंगामा - स्मृति बोलीं- मैं भी मां हूं, दर्द समझती हूं

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 21 2019 2:08PM | Updated Date: Jun 21 2019 2:08PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। संसद का बजट सत्र शुरू हो चुका है और शुक्रवार को विधिवत तौर पर लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई। संसद के दोनों सदनों में शुक्रवार को बिहार में एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम (चमकी बुखार) से मासूमों की मौत का मामला गूंजा। लोकसभा और राज्यसभा में चर्चा के दौरान विपक्ष ने चमकी बुखार से हो रही मौतों का मामला उठाया। 
 
राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही उपसभापति हरिवंश ने तीन महीने पहले श्रीलंका के क्राइस्टचर्च में हुए आतंकी हमलों में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति श्रद्धांजलि दी। इस पर विपक्ष के सांसदों ने बिहार में एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम(एईएस) से मारे गए बच्चों के प्रति भी श्रद्धांजलि देने की मांग की। विपक्ष की मांग के बाद पूरे सदन में एईएस से जान गंवाने वाले बच्चों के प्रति मौन रखकर सदन के भीतर श्रद्धांजलि दी। 
 
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने दिमागी बुखार का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि बिहार में तो एनडीए की सरकार भी है। उन्होंने 'एक राष्ट्र एक चुनाव' की तर्ज पर 'एक राष्ट्र एक पोषण नीति' लागू किए जाने की मांग की। इसके जवाब में केंद्रीय बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि सरकार पहले से ही इस तरह की योजना चला रही है। स्मृति ने कहा कि कुषोषण से कहीं भी कोई भी मौत दुखद है और एक मां होने के नाते मैं बच्चों की मौत का दर्द समझ सकती है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »