28 Mar 2024, 21:32:52 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

एएन 32 : हुड्डा वायुसेनाकर्मियों के परिजनों के साथ राजनाथ सिंह से मिलेंगे

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 11 2019 12:13AM | Updated Date: Jun 11 2019 3:09AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

पलवल। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अरुणाचल प्रदेश में चीन सीमा के पास पिछले सोमवार से लापता विमान के चालक दल में शामिल पलवल के दीघौट गांव निवासी पायलट आशीष तंवर के परिजनों से मिले और कहा कि वह शीघ्र ही वायुसेनाकर्मियों के परिजनों के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलेंगे। हुड्डा ने आशीष समेत विमान में सवार सभी लोगों की सकुशलता की कामना की। उनके साथ पलवल के विधायक करण दलाल भी थें। पूर्व मुख्यमंत्री ने हैरानी जताई कि अभी तक सरकार का कोई अधिकारी या मंत्री आशीष के घर वालों से खैरकुशल पूछने नहीं पहुंचा। लापता विमान ए.एन-32 में आशीष के अलावा हरियाणा के ऐयरमैन जिला सोनीपत गोहाना के कोहला गांव के पंकज सांगवान व फरीदाबाद के सैक्टर 23 निवासी फ्लाईट लैप्टिनेन्ट राजेश थापा भी थे।

हुड्डा ने कहा कि खेद की बात है कि पंकज सांगवान व राजेश थापा के घर भी कोई सरकारी अधिकारी व मंत्री हौंसला अफजाई के लिए नहीं पहुंचा। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश सरकार की सवेंदनहीनता की परकाष्ठा है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वे शीघ्र ही लापता विमान के वायुसैनिकों के परिजनों के साथ भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलेंगे और उनसे अनुरोध करेंगे कि लापता विमान की तलाशी अभियान को और तेज करें तथा खोजने में कोई कसर न छोड़ी जाये, चाहे खोजी अभियान में किसी की भी मदद लेनी पड़े, संकोच नहीं करना चाहिये।

उन्होंने कहा कि आशीष के घर जाकर उन्होंने महसूस किया कि लापता विमान के वायुसैनिकों के परिजनों में भारी बेचैनी है। इन वायुसैनिकों के परिजनों के अलावा पूरा देश इस बारे बहुत चितित है कि अभी तक लापता विमान व वायुसैनिकों का कोई सुराग नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि वे इन कर्तव्यपरायण सैनिकों की सलामती की दुआ करते हैं और आशा करते हैं कि इस संदर्भ में कोई अच्छी खबर शीघ्र सुनने को मिलेगी।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »