26 Apr 2024, 04:47:53 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

BJP विधायक ने पहले महिला को पीटा - फिर बंधवा ली राखी, बोले- वह मेरी बहन हैं

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 3 2019 5:44PM | Updated Date: Jun 3 2019 5:57PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिलली। गुजरात में एनसीपी की महिला नेता को लात मारने के मामले में बीजेपी विधायक ने माफी मांगने के बाद अब उस महिला नेता को अपनी बहन बना लिया है। बीजेपी विधायक बलराम थवानी ने कहा है कि वह मेरी बहन की तरह है और मैं उनसे कल हुई गलती के लिए माफी मांगता हूं। उन्होंने कहा कि हम दोनों के बीच जो भी गलतफहमी थी वह दूर हो गई है। उन्होंने कहा कि मैं वादा करता हूं कि मैं उनकी मदद करूंगा अगर उन्हें किसी की मदद की जरूरत होगी।
 
वहीं एनसीपी महिला नेता नीतू तेजवानी ने कहा कि उन्होंने बोला मैं तुझे बहन मान के चला हूं और बहन की तरह ही मैंने तुझे थप्पड़ मारा था और मेरा कोई गलत विचार नहीं था। मैंने उनको भाई साहब मान लिया है, समाधान सबने मिलकर किया है।
 
आपको बता दें कि गुजरात के अहमदाबाद की नरोदा विधानसभा सीट से विधायक बलराम थवानी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इस वीडियो में विधायक एनसीपी की नेता नीतू तेजवानी को लात मारते नजर आए। हालांकि इस वीडियो के सामने आने के बाद विधायक ने माफी मांगी है और कहा है कि मैं 22 साल से राजनीति में हूं लेकिन मेरे साथ ऐसा कभी नहीं हुए है। 
 
नरोदा से एनसीपी नेता नीतू तेजवानी ने बताया कि मैं बीजेपी विधायक बलराम तेजवानी से स्थानीय मुद्दों को लेकर मिलने गई थी। लेकिन उन्होंने मेरी किसी भी बात को सुनने से पहले एक थप्पड़ जड़ दिया और मैं गिर गई। इसके बाद उन्होंने मुझे लाते मारना शुरू कर दिया। नीतू ने बताया कि विधायक के लोगों ने उसके पति के साथ मारपीट की थी। मैं मोदी जी से सवाल पूछना चाहती हूं कि क्या बीजेपी राज में महिलाएं ऐसे सुरक्षित रहेंगी? बीजेपी विधायक ने कहा कि मैं भावनाओं में बह गया था और मैं गलती स्वीकार करता हूं, यह जानबूझकर नहीं किया था। मैं पिछले 22 सालों से राजनीति में हूं, ऐसी बात पहले कभी नहीं हुई। मैं उससे सॉरी कहूंगा।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »