16 Apr 2024, 10:09:13 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

पासवान बोले - नीतीश हमारे नेता हैं और रहेंगे, कैबिनेट में जगह को लेकर...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 3 2019 3:54PM | Updated Date: Jun 3 2019 3:54PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

पटना। केंद्रीय मंत्री और लोजपा प्रमुख राम विलास पासवान ने रविवार को कहा कि बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में सब कुछ ठीक है और नीतीश कुमार राज्य में हमारे नेता हैं। उन्होंने जद(यू) नेता के केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में शामिल नहीं होने के फैसले को भी ज्यादा तवज्जो नहीं देने की बात कही। पासवान ने कहा कि कैबिनेट में सीट को लेकर हमने बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह से बात की। खुद को एनडीए का सीमेंट बताते हुए पासवान ने कहा सीटों को लेकर उठे मुद्दे को सुलझा लिया गया है।
 
गौरतलब है कि एनडीए में फूट और नीतीश कुमार की नारजगी की बातें तब उभर कर सामने आई थी जब अपने सांसदों को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने से मना कर दिया था। उन्होंने कहा था कि मेरी पार्टी का कोई भी सांसद मंत्री नहीं बनेगा लेकिन मैं मोदी सरकार को अपना समर्थन देना जारी रखूंगा। नीतीश कुमार के इस कदम के बाद कयास लागए जा रहे हैं कि मंत्रिमंडल में उचित भागीदारी न मिलने के कारण उन्होंने ऐसा कदम उठाया। एनडीए के बीच रार की खबरों को और तब और बल मिला जब नीतीश कुमार ने बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार किया।
 
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "राजग में सब कुछ ठीक है। नीतीश कुमार हमारे नेता हैं। बहुत सारे निहितार्थ नहीं निकाले जाने चाहिए। उन्होंने (नीतीश) भी कहा है कि वह राजग में थे, हैं और रहेंगे। और, मैं वहां मजबूती देने वाली शक्ति के रूप में हूं ही।" यह पूछे जाने पर कि क्या वह कुमार को अपना रुख बदलकर मोदी सरकार में शामिल होने के लिए मनाएंगे, पासवान ने कहा, "वह (कुमार) अपने फैसले करने में सक्षम हैं। इससे भी ज्यादा, समस्या कहां है जब उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया कि वह पूरी तरह राजग के साथ हैं।"
 
लोकजनशक्ति पार्टी के नेता राज्य मंत्रिमंडल में हुए विस्तार से जुड़े सवाल को टाल गए। लोजपा के किसी नेता को आज हुए विस्तार में शामिल नहीं किया गया है जबकि उसके एक मात्र मंत्री पशुपति कुमार पारस लोकसभा के लिए निर्वाचित हो चुके हैं। पासवान ने दावा किया, "मैं आपको बताऊं, जब (नीतीश) कुमार ने राजग सरकार बनाई थी तो मैंने उनसे यह अनुरोध नहीं किया था कि वह पारस को मंत्री बनाएं क्योंकि वह मेरा छोटा भाई है। उन्होंने (कुमार ने) ही जोर दिया था कि कुमार के अनुभव और वरिष्ठता के मद्देनजर उन्हें राज्य मंत्रिमंडल में निश्चित ही लोजपा का प्रतिनिधित्व करना चाहिए।" आपको बता दें कि रविवार को हुए मंत्रिमंडल विस्तार में जनता दल (यू) के आठ विधायकों को मंत्री पद दिया गया है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »