29 Mar 2024, 04:23:19 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

पिछली बार की तुलना में इस चुनाव में तिगुनी राशि जब्त

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 20 2019 12:37AM | Updated Date: May 20 2019 12:37AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। सत्रहवीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव में पिछले चुनाव की तुलना में करीब तिगुनी अधिक राशि जब्त की गयी और पेड न्यूज के 703 मामलों में नोटिस जारी किये गये। इस लोकसभा चुनाव में सभी सात चरणों में सोशल मीडिया पर 909 पोस्ट को आदर्श चुनाव आचार संहिता के विरुद्ध पाया गया और उन्हें हटवाया गया। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने रविवार को यहां पत्रकारों को बताया कि सातों चरण मिलाकर कुल 3449 करोड़ 12 लाख रुपये की नकदी, शराब, नशीले पदार्थ, आभूषण और सामान अधिक पकड़े गये जबकि पिछले चुनाव में 1207 करोड़ रुपये की नकदी और अन्य पदार्थ जब्त किये गये थे।
 
अधिकारियों के अनुसार, पहले चरण में पेड न्यूज के 224 मामलों, दूसरे चरण में 78, तीसरे चरण में 143, चौथे चरण में 155, पांचवें चरण में 23, छठे में सात और सातवें चरण में 73 मामलों में नोटिस जारी किये गये और कुल 647 मामले सही पाये गये। सोशल मीडिया में फेसबुक पर कुल 650 पोस्ट और ट्विटर पर 220 तथा शेयर चैट पर 31 पोस्ट आदर्श आचार संहिता के विरुद्ध पाये गये और उन्हें हटवाये गये। फेसबुक से 482 राजनीतिक पोस्ट, 73 राजनीतिक विज्ञापन, 45 भ्रामक सूचनायें, 28 अश्लील टिप्पणियों और एक्जिट पोल के 11 एवं 11 भड़काऊ पोस्ट हटाये गये। ट्विटर पर भ्रामक सूचनायें, एक्जिट पोल के 74 और आचार संहिता के उल्लंघन के 34, आठ राजनीतिक टिप्पणियां एवं दो भड़काऊ पोस्ट हटाये गये। सातवें चरण में 0.3 बैलेट यूनिट, 0.32 कंट्रोल यूनिट और 1.32 वीवीपैट बदले गये, जबकि 0.99 वीवीपैट खराब पाये गये।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »