19 Apr 2024, 23:24:52 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

केदारनाथ में दिखा मोदी का अनूठा अंदाज - रुद्र गुफा में किया ध्‍यान

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 18 2019 4:43PM | Updated Date: May 18 2019 4:43PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

रुद्रप्रयाग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केदारनाथ धाम पहुंचे। वहां पहुंचने पर श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के सदस्यों ने प्रधानमंत्री को प्रतीक चिन्ह और शॉल भेंट कर स्वागत किया। लगभग 10:27 बजे तीर्थ पुरोहित प्रवीण तिवारी और बीकेटीसी के आचार्य ओमकार शुक्ला ने प्रधानमंत्री को पूजा कराई। इस दौरान मंदिर के चारों ओर सुरक्षा के दृष्टिकोण से एसपीजी का कड़ा पहरा रहा।
 
इसके बाद प्रधानमंत्री केदारनाथ मंदिर से और ऊपर पवित्र गुफा में ध्यान करने गए हैं। यह पहला मौका है जब पीएम मोदी केदारनाथ में ध्यान कर रहे हैं। बता दें ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग केदारनाथ धाम की ऊंचाई समुद्र तल से 11700 फीट है, जबकि ध्यान गुफा की ऊंचाई करीब 12250 फीट है।
 
बाबा के दरबार में प्रधानमंत्री स्पेशल ड्रेस में नजर आए। पीएम ने कुर्ता पैजामा पहने हुए थे। उन्होंने कमर पर भगवा रंग का गमछा बांध रखा था और सिर पर हिमाचली टोपी पहने नजर आए। इसके बाद वह मंदिर से बाहर आ गए। यहां उन्होंने मंदिर के बाहर विराजमान बाबा नंदी और केदारपुरी को प्रणाम किया। इसके बाद मंदिर की परिक्रमा करने लगे। जिसके बाद उन्होंने वहां मौजूद सभी भक्तों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। प्रधानमंत्री बनने के बाद केदारनाथ में उनकी यह चौथी यात्रा है।
 
पीएम मोदी ने केदारनाथ धाम पर बाघाम्बर प्रिंट का अंग वस्त्र चढ़ाया है और घंटा भी अर्पित किया है। घंटे का वजन एक से डेढ़ क्विंटल का है। धर्म के जानकार बताते हैं कि जब किसी व्यक्ति की मनोकामना पूरी हो जाती है, तो वह घंटे या घंटियां मंदिर में चढ़ाते हैं। कई बार लोग मन्नत मांगने के समय भी इस तरह का उपहार चढ़ाते हैं। इसके बाद पीएम मोदी ने केदारनाथ मंदिर के समीप चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों से संबंधित नक्‍शों का अवलोकन भी किया। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »