29 Mar 2024, 03:54:41 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

कार्टून नेटवर्क हैक कर चलाए गंदे वीडियो- भड़के बच्चों के माता-पिता

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 10 2019 2:36PM | Updated Date: May 10 2019 2:39PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। टीवी का बड़ा चैनल Cartoon Network को लेकर बड़ी खबर आ रही है और वो है कि इसे कई देशों में हैक कर लिया गया है। ये काम दो हैकर्स का है और जो कि ब्राजील के बताए जा रहे हैं लेकिन इससे भी ज्यादा खतरनाक ये बात है कि दो दिनों तक चैनल पर हैकर्स लगातार एडल्ट वीडियोज चलाते रहें और उसे देखकर बच्चों के माता-पिता गुस्से में हैं। अभी तक इस मामले में विदेशी Cartoon Network के रीजन ने कुछ नहीं कहा है। 
 
ऑनलाइन रिपोर्ट के अनुसार, Cartoon Network की वेबसाइट को 16 देशों में हैक किया गया और इस पर दो दिनों तक हैकर्स ने कार्टून के बदले अरेबिक मीम्स,ब्राजीलियन हिप-हॉप सॉन्ग,ब्राजीलियन मेल स्ट्रिपर्स और एडल्ट वीडियो तक चलाए। ये सब देखकर छोटे बच्चों के माता-पिता भड़क गए और इसकी शिकायत दर्ज कराई गई। 
 
दो हैकर्स ने अफ्रीका, अरब, ब्राजील ,डेनमार्क, जर्मनी, हंगरी, इटली, मैक्सिको, नीदरलैंड, नार्वे, पोलैंड, रोमानिया, रूस और तुर्की में Cartoon Network को हैक किया गया और इस बात का पता 25 अप्रैल को हुआ। जिसके बाद Cartoon Network वेबसाइट को बंद कर दिया गया। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »