29 Mar 2024, 20:00:50 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

नाकामियों और झूठे वादों की है मोदी सरकार: प्रियंका

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 8 2019 11:45PM | Updated Date: May 8 2019 11:45PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा नरेंद्र मोदी सरकार पर नाकामियों और झूठे वादों का आरोप लगाते हुए कहा कि वह दिल्ली की बेटी है और यहां की समस्याओं से भली भांति परिचित है तथा दिल से दिल्ली की सेवा करना चाहती है। श्रीमती वाड्रा ने बुधवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली से लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की उम्मीदवार शीला दीक्षित और दक्षिण दिल्ली से विजेंद्र सिंह के पक्ष में रोड शो किया । रोड शो के दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर तीखे हमले करते हुए दिल्लीवासियों से झूठ, लूट, फरेब और छद्म सरकार को उखाड़ फेंकने का आव्‍हान किया। रोड शो के दौरान दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस की उम्मीदवार श्रीमती दीक्षित के अलावा कई बड़े और स्थानीय नेता शामिल थे। श्रीमती वाड्रा ने रोड शो के दौरान सड़क के दोनों तरफ और अपने घरों की छतों एवं छज्जों पर खड़े लोगो का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।
 
उन्होंने श्रीमती दीक्षित को जिताने का लोगों से आव्‍हान किया। कांग्रेस महासचिव ने कहा ‘‘ जो लोग दिल्ली को नहीं जानते वे लोग दिल्ली की क्या सेवा करेंगे। मैं दिल्ली की बेटी हूं मैं यहां की समस्याओं को अच्छी तरह समझती हूं और तहेदिल से दिल्ली की सेवा करना चाहती हूं।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि वस्तु एवं सेवा कर और नोटबंदी देश का सबसे बड़ा आर्थिक घोटाला है जिसे थोप कर मोदी ने अपने अहंकार में राष्ट्र को इस कदर हाशिए पर पहुंचा दिया कि आज भारत विकासशील देश का दर्जा भी खोने की कगार पर हैं । मोदी सरकार की नाकामियों और झूठे वायदों पर अफसोस जताते हुए उन्होंने कहा कि आज हमारा देश आजादी के बाद एक बार फिर ऐसे ऐतिहासिक मोड़ पर खड़ा है जहां से वह परिवर्तन की गुहार लगा रहा है जिसे केवल जनता ही साकार कर सकती है।
 
उन्होंने कहा, ‘‘एक दिल्ली की लड़की आपको चुनौती दे रही है - चुनाव के आखिरी दो चरण नोटबंदी पर लड़यिे, जीएसटी पर लड़यिे, महिलाओं की सुरक्षा पर लड़यिे और उन झूठे वादों पर लड़यिे जो आपने पूरे देश के नौजवानों से किये, उन्हें जो धोखा दिया, उन पर लड़यिे।’’ उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले सप्ताह श्रीमती वाड्रा के पिता एवं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी को ‘भ्रष्टाचारी नंबर एक’ कहा था और कांग्रेस को चुनौती दी थी कि वह अगले दो चरण के चुनाव स्वर्गीय राजीव गाँधी के नाम पर लड़कर दिखाये। श्रीमती वाड्रा ने हर बात के लिए कांग्रेस की पिछली सरकारों के काम को दोष देने की मोदी सरकार की आदत पर कटाक्ष करते हुये कहा कि उनकी स्थिति उस छात्र की तरह है जो बिना होमवर्क किये स्कूल आ जाते हैं और जब शिक्षक पूछते हैं तो कहते हैं- ‘‘ क्या करूँ नेहरू जी ने मेरा पर्चा लेकर छुपा दिया। मैं क्या करूँ इंदिरा जी ने मेरे होमवर्क की कागज की कश्ती बना दी और कहीं पानी में डुबो दी।’’
 
उत्तर पूर्वी दिल्ली में रोड शो सीलमपुर के ब्रह्मपुरी पुलिया से शुरु हुआ और ढाई किलोमीटर का चक्कर लगाते हुए संसदीय क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से होता हुआ यमुना विहार के डीटीसी बस डिपो पर खत्म हुआ। दक्षिणी दिल्ली में देवली विधानसभा से शुरु होकर विभिन्न इलाकों से गुजरता हुआ महरौली बदरपुर रोड़ पर समाप्त हुआ। श्रीमती दीक्षित ने रोड शो के लिए श्रीमती वाड्रा का धन्यवाद करते हुए भरोसा जताया कि कांग्रेस इस बार 2009 की तरह दिल्ली की सातों सीटों पर विजय हासिल करेगी।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »