19 Apr 2024, 04:02:55 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

दिल्ली में दम दिखाने को तैयार BJP, आज योगी तो कल PM मोदी करेंगे प्रचार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 7 2019 11:14AM | Updated Date: May 7 2019 11:14AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। चुनाव नजदीक आने के साथ ही दिग्गज नेताओं ने पार्टी प्रत्याशियों के प्रचार की कमान संभाल ली है। अब तक पांच चरण के चुनाव हो चुके हैं और अब सबकी नजर छठे चरण के चुनाव पर है, ऐसे में अब सभी पार्टी दिल्ली में अब चुनाव प्रचार में जोर शोर से लगी हैं।बता दें कि छठे चरण में राजधानी दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर 12 मई को मतदान होना है।
 
बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सबसे ऊपर रहने वाले उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज पूर्वी दिल्ली में गौतम गंभीर और पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी कैंडिडेट प्रवेश वर्मा के समर्थन में प्रचार रैली करेंगे और जनता को संभोदित करेंगे। दिल्ली की सातों सीटों पर बीजेपी के लिए कड़ा प्रचार किया जा रहा है जहां कल बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी भी रैली करेंगे। वहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी पार्टी प्रत्याशियों के लिए 9 मई को प्रचार करेंगे।
 
दिल्ली में त्रिकोणीय मुकाबले का सामना कर रहे कांग्रेस उम्मीदवारों में जोश भरने के लिए कांग्रेस  के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी भी दिल्ली के चुनावी समर में उतरेंगे। कांग्रेस ने दिल्ली में प्रचार के लिए 40 स्टार प्रचारकों को उतारने की प्लॉनिंग की है। अभिनेता से राजनेता बने प्रकाश राज ने शनिवार को उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार शुरू किया है उन्होंने शनिवार को चुनाव प्रचार शुरू किया था और पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के बाबरपुर इलाके में AAP उम्मीदवार दिलीप पांडे के समर्थन में एक मीटींग कि है।
 
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की आने वाले दिनों में होने वाली रैलियों और रोड शो से जहां पार्टी का चुनाव प्रचार शीर्ष पर पहुंचेगा, वहीं दिल्ली का चुनावी माहौल भी गरमाएगा। दिल्ली कांग्रेस के प्रवक्ता जितेंद्र कोचर ने बताया कि प्रियंका गांधी के रोड शो सीलमपुर और अंबेडकरनगर में होंगे। उन्होंने बताया कि कांग्रेस यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भी दिल्ली में चुनाव प्रचार कराएगी। बता दें कि दिल्ली के सात लोकसभा क्षेत्रों में 12 मई को मतदान होगा।   
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »