29 Mar 2024, 13:48:12 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

राजीव भ्रष्ट नंबर वन -मोदी, अब नहीं बच पाओगे -राहुल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 6 2019 12:59AM | Updated Date: May 6 2019 12:59AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के सियासी समर में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को लेकर पीएम मोदी की टिप्पणी पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दोनों ने पलटवार किया है। राजीव गांधी को भ्रष्टाचारी नंबर वन बताए जाने पर प्रधानमंत्री मोदी की टिप्पणी पर राहुल ने कहा है कि अब लड़ाई खत्म हो चुकी है। पीएम मोदी का कर्म उनका इंतजार कर रहा है। मेरे पिता को बीच लाकर भी आप नहीं बच पाएंगे। मोदी ने  कांग्रेस पर राफेल मुद्दे को लेकर उनकी छवि खराब करने की कोशिश का आरोप लगाते हुए इस बहाने  राहुल के पिता राजीव पर तंज कसा था और कहा था कि 'मिस्टर क्लीन' का जीवनकाल 'भ्रष्टाचारी नंबर वन' के रूप में समाप्त हुआ था। राहुल गांधी ने ट्विट किया कि खुद के बारे में अपनी आंतरिक सोच को मेरे पिता पर थोपना भी आपको नहीं बचा पाएगा।
 
वहीं, प्रियंका ने ट्विट कर मोदी पर हमला बोला और कहा कि 'शहीदों के नाम पर वोट मांगकर उनकी शहादत को अपमानित करने वाले प्रधानमंत्री ने अपनी बेलगाम सनक में एक नेक इंसान की शहादत का निरादर किया। मोदी ने प्रतापगढ़ और बस्ती में शनिवार को कहा कि कांग्रेस ने राफेल नाम का 'झूठ का पुलिंदा' तैयार किया। नामदार ने फिर स्वीकार किया है कि इस पूरे अभियान का उनका एकमात्र लक्ष्य मोदी की छवि खराब करना है। उन्होंने कहा कि मोदी पांच दशक तक बिना रुके-थके सिर्फ और सिर्फ भारत माता के लिए जिया है। मोदी के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को लेकर दिए ताजा बयान को आरोप-प्रत्यारोप की लगातार टूटती सीमाओं की एक मिसाल के रूप में देखा जा रहा है। नरेंद्र मोदी ने राजीव गांधी को जिस तरह से 'भ्रष्टाचारी नंबर वन' कहा है, वह भी तथ्यों के साथ खिलवाड़ है। 
 
मप्र में ढाई सीएम की सरकार
मप्र के सागर जिले में रविवार को चुनावी सभा संबोधित करने पहुंचे मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने राहुल पर हमला बोलते हुए कहा कि 2004 में राजकुमार को ट्रेनिंग देने में ही देश के 10 साल बर्बाद हो गए। मोदी ने 2004 लोकसभा चुनाव के परिणामों की ओर इशारा करते हुए कहा कि कांग्रेस ने एक प्राइम मिनिस्टर इन वेटिंग के समझदार होने के इंतजार में 10 साल तक एक एक्टिंग प्राइम मिनिस्टर बनाए रखा। 'पीएम इन वेटिंग' के समझदार होने के इंतजार में 10 साल तक देश में 'एक्टिंग पीएम' थोप दिया गया। उन्होंने कहा कि मप्र में ढाई सीएम की सरकार चल रही है और जब से कांग्रेस की सरकार बनी है, यहां कानून व्यवस्था की स्थिति ऐसी है कि मासूम बच्चों के अपहरण के बाद हत्या कर दी जा रही है। कांग्रेस का कुशासन चरम पर है।
 
अमेठी में नहीं मिला इलाज
प्रधानमंत्री  मोदी ने रविवार को सागर और ग्वालियर में विजय संकल्प रैली की। ग्वालियर में मोदी ने राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि अमेठी में एक व्यक्ति को एक अस्पताल में केवल इसलिए इलाज नहीं मिला, क्योंकि वह गरीब आदमी आयुष्मान कार्ड लेकर वहां गया था। इस अस्पताल में नामदार के परिवार के एक सदस्य ट्रस्टी हैं। इससे पहले स्मृति ईरानी ने एक वीडियो ट्विटर हैंडल पर शेयर कर लिखा कि एक व्यक्ति को आयुष्मान कार्ड ले जाने पर संजय गांधी अस्पताल में इलाज नहीं मिला। हालांकि, अस्पताल के डायरेक्टर एसएम चौधरी ने कहा कि जिस मरीज अपने साथ आयुष्मान  का कार्ड लाया ही नहीं था। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »