16 Apr 2024, 18:10:13 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

सीएससी के साथ मिलकर गाँवों का विकास करेगा आईआईटी कानपुर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 3 2019 8:47PM | Updated Date: May 3 2019 8:47PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। ग्रामीण भारत में विकास की गति तेज करने के लिए आईआईटी कानपुर और कॉमन सर्विस सेंटर  ने करार किया है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय की योजना उन्नत भारत अभियान के तहत कानपुर के ग्रामीण इलाकों में ये दोनों संस्थान मिलकर वहाँ के समग्र विकास के लिए काम करेंगे। सीएससी सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय का एक निकाय है। उन्नत भारत अभियान के तहत आईआईटी कानपुर ने उत्तर प्रदेश के 15 उच्च शिक्षण संस्थानों को अपने साथ मिलाया है और ये सभी संस्थान सीएससी के साथ मिलकर गाँवों के विकास के लिए कार्य करेंगे। आईआईटी कानपुर ने हृदयपुर, बैंकठपुर, ईश्वरीगंज, प्रताप पुर हरी और सक्सुपुरवा गाँवों को पहले ही उनके समग्र विकास के लिए गोद लिया हुआ है। ये सभी गाँव कानपुर के बाहरी इलाको में स्थित हैं। आईआईटी कानपुर में उन्नत भारत अभियान की प्रमुख डॉ. रीता सिंह ने कहा कि ये सभी 15 संस्थान गाँवों तक नागरिक सेवाओं और सुविधाओं को कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से पहुँचाएंगे। ये संस्थान सीएससी चलाने वाले ग्राम स्तरीय उद्यमियों को गाँव विकास योजना के लिए प्रशिक्षित करेंगे।
 
ये संस्थान इन उद्यमियों को सौर उर्जा और स्वच्छता के लिए आईआईटी कानपुर के माध्यम से नवीनतम तकनीक के उपयोग को लेकर भी जानकारी देंगे। कॉमन सर्विस सेंटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. दिनेश त्यागी ने कहा कि सभी 15 संस्थानों को हम कॉमन सर्विस सेंटर के कार्य को लेकर जानकारी दे रहे हैं। हमें उम्मीद है कि आईआईटी कानपुर और इन संस्थानों के साथ हमारा कार्य सरकार की डिजीटल इंडिया योजना को भी गति देगी। यह गाँव स्तर पर काम करने वाले ग्राम स्तरीय उद्यमियों को सरकार की योजनाएं क्रियान्वित करने में भी मदद देंगी। इस योजना से जो पंद्रह उच्च शिक्षण संस्थान जुड़ रहे हैं उनमें स्कूल आफॅ मैनेजमेंट साइंस लखनऊ, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी, इलाहाबाद कॉलेज आफॅ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, प्रणवीर सिंह इंस्टीटयूट आफॅ टेक्नोलॉजी कानपुर, किरणलता सिंह महाविद्यालय फतेहपुर, सेठ ब्रदी प्रसाद स्मृति कॉलेज जालौन, एसआरएसएसडी कॉलेज औरेया, विरेंद्र सिंह ग्रुप आफॅ इंस्टीटयूशनस उन्नाव, एलॉन हाउस इंस्टीटयूशनस, रामा यूनिवर्सिटी, नेशनल पोस्ट ग्रेज्युएट कॉलेज लखनउ, लखनऊ पॉलिटेक्नीक, दयानंद गर्ल्स पीजी कॉलेज एंड सीएसएम डिग्री कॉलेज चित्रकूट शामिल हैं। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »