19 Apr 2024, 10:00:24 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने शनिवार को पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के बिहार के कटिहार जिले में 15 अप्रैल को दिये गये कथित आपत्तिजनक भाषण पर संज्ञान लेते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजा है। चुनाव आयोग ने प्रथमदृष्टया आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए  सिद्धू  को कारण बताओ नोटिस भेजा है और नोटिस प्राप्त होने के 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है। चुनाव आयोग की ओर से जारी नोटिस के अनुसार श्री सिद्धू  ने बिहार के कटिहार जिले के बारसोई और बराड़ी प्रखंडों में चुनाव प्रचार के दौरान समुदाय विशेष के लोगों को लेकर आपत्तिजनक भाषण दिये जिससे प्रथम दृष्टया आचार संहिता का उल्लंघन हुआ। रिपोर्ट अनुसार कि इस संबंध में उनके खिलाफ कटिहार जिले के बारसोई थाने में उचित धाराओं के तहत मुकदमा दायर किया गया है।  सिद्धू के कथित आपत्तिजनक भाषण को मीडिया में प्रकाशित एवं प्रसारित किया। चुनाव आयोग ने पंजाब के मंत्री को भेजे नोटिस में कहा है कि नोटिस प्राप्त होने के 24 घंटे के भीतर वह आपत्तिजनक भाषणों के बारे में स्पष्टीकरण दें।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »