29 Mar 2024, 20:54:45 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

शरद पवार का बड़ा बयान, कहा-PM बनने की रेस में नहीं हैं राहुल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 11 2019 10:28AM | Updated Date: Apr 11 2019 10:28AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। 2019  लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान आज शुरु हो गए हैं। आज करीब 20 राज्यों की 91 सीटों पर वोटिंग हो रही है, और करीब 14 करोड़ मतदाता अपना वोट डालेंगे। इस चुनावी घमासान के बीच राजनीतिक पार्टियां बयानबाजी कर रही हैं। बता दें ऐसे में एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने पीएम पद उम्मीदवार को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शरद पवार ने कहा कि विपक्ष का लक्ष्य बीजेपी को चुनाव हराना है। उन्होंने पीएम पद उम्मीदवार को लेकर कहा कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनने की रेस में नहीं हैं, जिस तरह मनमोहन सिंह जैसे चेहरे को हर किसी ने स्वीकार किया था, उसी तरह इस बार भी कोई ऐसा चेहरा ही प्रधानमंत्री होगा।

शरद पवार ने ये भी कहा कि वह पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि इस बार बीजेपी (BJP) विरोधी पार्टियां ही सरकार बनाएंगी। उन्होंने बताया कि इस बार कांग्रेस पार्टी 100 से अधिक सीटें जीत सकती हैं. चुनाव के बाद बीजेपी विरोधी पार्टियां एक साथ आकर सरकार बनाएंगी।
 
जब एनसीपी प्रमुख से ये पूछा गया कि प्रधानमंत्री किस पार्टी से हो सकता है तो उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कांग्रेस या उसकी साथी पार्टी से हो सकता है। उन्होंने कहा कि ऐसा हो सकता है कि बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरे लेकिन वह सरकार नहीं बना पाएगी।
 
शरद पवार ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को एक कमजोर नेता के तौर पर पेश कर रही है, लेकिन अगर वह इतने ही कमजोर हैं तो प्रधानमंत्री और बीजेपी के अन्य नेता अपने हर भाषण में उनके बारे में क्यों जिक्र कर रहे हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »