25 Apr 2024, 04:24:56 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

चुनाव आयोग ने पकड़ी 1582 करोड़ की नगदी, शराब, सोना, चांदी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 4 2019 1:12PM | Updated Date: Apr 4 2019 1:14PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद आचार संहिता लागू होने से चुनाव आयोग की पैनी नजर के परिणामस्वरुप 1582.19 करोड़ रुपये मूल्य की नगदी, सोना, चांदी, शराब और मादक पदार्थ जब्त किये जा चुके हैं। चुनाव आयोग की तरफ से तीन अप्रैल तक दी गई जानकारी के अनुसार अनुसार कुल जब्ती में 377.511 करोड़ रुपये की नगदी है। आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक सबसे अधिक 705.701 करोड़ रुपए मूल्य के मादक पदार्थ पकड़े गये हैं। सबसे अधिक मादक पदार्थ पंजाब में पकड़ा गया है।
 
यहां 116.18 करोड़ रुपए मूल्य का 259 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया गया है। इस दौरान 157.489 करोड़ रुपए कीमत की शराब पकड़ी गई। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 14.38 करोड़ रुपए कीमत की 19.09 लाख लीटर अवैध रुप से ले जायी जा रही शराब जब्त हुई है। उत्तर प्रदेश में 35.21 करोड़ मूल्य की 12.34 लाख लीटर शराब पकड़ी गई है। राजस्थान में 5.04 करोड़ रुपए कीमत की 2.18 लाख लीटर जबकि पंजाब में 2.49 लीटर शराब पकड़ी गई जिसका मूल्य 4.75 करोड़ रुपए है।
 
सोना, चांदी और अन्य कीमती सामान 312.859 करोड़ रुपए और मुफ्त में बांटने के लिए ले जायी जा रही 28.629 करोड़ रुपए मूल्य की विभिन्न प्रकार की वस्तुएं पकड़ी गई हैं। तमिलनाडु में 135.6 करोड़ रुपए कीमत की 884 किलोग्राम सोना.चांदी और अन्य कीमती समान जब्त किया गया जबकि उत्तर प्रदेश में 60.29 करोड़ मूल्य का 22.7 किलोग्राम सोना चांदी और अन्य बहुमूल्य वस्तुएं पकड़ी गईं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »