25 Apr 2024, 07:55:48 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

अब कुली भी पाएंगे रेलकर्मियों की तरह सुविधाएं

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 3 2019 10:19AM | Updated Date: Apr 3 2019 10:19AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। अब कुली भी रेलकर्मियों की तरह सुविधाएं पाएंगे। उन्हें साल में दो सेट पीटीओ (प्रिविलेज) और एक सेट पास मिलेगा। इससे वे खुद और उनका परिवार देशभर में कहीं भी यात्रा कर सकेंगे। यात्रा के दौरान कुली को रेलवे की तरफ से जारी आईकार्ड दिखाना होगा। अभी उन्हें सिर्फ एक पास दिया जाता था। यह सुविधा उन्हें शयनयान और जनरल श्रेणी के कोच में सफर करने पर मिलेगा। पीटीओ और पास की वैधता जारी होने के पांच महीने तक होगी। 
 
रेलवे बोर्ड ने सभी क्षेत्रीय जोन को इसे लागू करने का निर्देश दिया है। कुलियों को यात्रा की सुविधा मिलने पर पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ ने खुशी जताई है। यह सुविधा लाइसेंस वाले कुलियों को ही दी जाएगी। पीटीओ और पास डीआरएम दफ्तर से जारी होगा लेकिन इसकी संस्तुति स्टेशन डायरेक्टर और स्टेशन प्रबंधक करेंगे। रेलवे बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर वेलफेयर वी मुरलीधरन ने आठ मार्च को इस संबंध में एक पत्र भी जारी किया है। 
 
जिसमें कहा गया है कि इस निर्णय से सभी टीटीई और चेकिंग स्टॉफ एवं आरक्षण केंद्र पर सुपरवाइजर को भी अवगत कराया जाए। उधर, इस निर्णय पर पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद कुमार राय और कोषाध्यक्ष मनोज द्विवेदी ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि एनएफआईआर इस मामले को लेकर काफी समय से संघर्ष कर रहा था। 
 
 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »