23 Apr 2024, 17:08:06 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

नई दिल्ली। आज के समय में काफी प्रपॉप्युलर ऑनलाइन गेम PUBG Mobile के तेजी से बढ़ते क्रेज और गुजरात के कुछ शहरों में इसके बैन होने को देखते हुए कंपनी नियमों में कुछ बदलाव कर सकती है। मिली जानकारी के अनुसार गेम बैन होने के बावजूद खेलने की वजह से राजकोट में कुछ युवकों को अरेस्ट किया गया था और अब Tencent Games और PUBG Corporation ने इस दिशा कई अहम कदम उठाए हैं, ऐसा लग रहा है। गेम खेलने की लत से युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। लगातार पबजी खेलने से बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। बहुत ज्यादा वक्त तक गेम खेलने के शिकायतों के मद्देनजर ऐसा लग रहा है कि कंपनी ने गेमप्ले टाइम पर भारत में छह घंटे का रिस्ट्रिक्शन लगा दिया है।
 
गुजरात के साथ देशभर में पबजी को बैन करने की उठ रही मांग के बाद कंपनी ने यह कदम उठाया है। PUBG खेलने वाले ऐसी स्थिति में रोज छह घंटे से ज्यादा वक्त के लिए गेम नहीं खेल पाएंगे। हालांकि, गेमर्स का कहना है कि यह रिस्ट्रिक्शन केवल इंडियन प्लेयर्स के लिए लगाया गया है और बाकी दुनियाभर के प्लेयर्स पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। इसके कंफर्मेशन के लिए PUBG Mobile की ओर से कोई बयान या प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। गेमर्स की मानें तो प्लेयर्स को गेम खेलने के पहले दो घंटे के बाद एक वॉर्निंग मेसेज आता है और चार घंटे बाद दोबारा मेसेज दिखता है। इस मेसेज में उन्हें बताया जाता है कि वे लिमिट पर पहुंचने वाले हैं। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »