26 Apr 2024, 04:46:26 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

मार्च 2020 में गंगा पूरी तरह होगी स्वच्छ : नितिन गडकरी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 27 2019 3:45PM | Updated Date: Feb 27 2019 3:45PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी ने दावा किया है कि गंगा को निर्मल तथा अविरल बनाने की परियोजनाओं को पर्याप्त निधि उपलब्ध कराई गई है और अगले 13 महीने में इसे सौ फीसदी साफ कर दिया जाएगा। राष्ट्रीय गंगा मिशन द्वारा बुधवार को यहां आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि गंगा की सफाई से जुड़ी 267 परियोजनाओं पर काम चल रहा है और इनमें से 82 पर काम  पूरी हो चुकी हैं और कई अन्य पर तेजी से काम चल रहा है। गंगा सफाई की परियोजनाओं पर धन की कमी नहीं आने दी जाएगी और इसके लिए 27 हजार करोड़ रुपए की निधि है और लगातार इसके लिए पैसा आ रहा है।
 
उन्होंने कहा कि गंगा तट पर 97 शहर और साढ़े चार हजार से अधिक गांव बसे हैं। इनमें से सर्वाधिक रूप से 10 शहर गंगा को 64 फीसदी प्रदूषित कर रहे हैं और इसके लिए कानपुर के चमड़ा उद्योग के कचरे को गंगा में पहुंचाने वाले नालों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए गये हैं। गंगा ही नहीं इसकी सहायक नदियों को भी निर्मल बनाया जा रहा है और उनमें बहने वाले गंदे नालों के पानी को उसमें जाने से रोका जा रहा है।
 
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गंगा आज बहुत निर्मल हो चुकी है और इसकी जानकारी उन्हें प्रयागराज में आयोजित कुंभ में संत महात्माओं ने भी दी है। उनका कहना था कि संत महात्माओं ने उन्हें बताया कि पिछले 50 साल में पहली बार गंगा का पानी उन्हें इतना निर्मल मिला है। इससे पहले कभी कुंभ में इस स्तर तक गंगा साफ नहीं हुई थी।
 
गडकरी ने कहा कि गंगा सफाई काम के लिए उन्होंने देशभर में एक करोड़ लोगों को जोड़ने का अभियान शुरू किया है और इसमें जिसकी जो श्रद्धा है वह गंगा सफाई के लिए योगदान दे सकता है। इसके लिए मंच पर मौजूद कई लोगों ने निधि देने की घोषणा की।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »