20 Apr 2024, 01:46:59 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

आईओसी की बैठक को संबोधित करेंगी सुषमा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 23 2019 3:47PM | Updated Date: Feb 23 2019 3:47PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। राजनयिक स्तर पर भारत की बढती सफलता का एक और उदाहरण अगले सप्ताह तब देखने को मिलेगा जब विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) देशों के विदेश मंत्रियों की 46वीं बैठक में शिरकत करेंगी।
 
विदेश मंत्रालय ने शनिवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जयेद अल नाहयान ने स्वराज को ‘गेस्ट ऑफ ऑनर’ के रूप में आमंत्रित किया है और बैठक के उद्घाटन सत्र को संबोधित करने का उनसे आग्रह किया है। यह बैठक एक और दो मार्च को होनी है।
 
बयान में कहा गया है कि भारत इस आमंत्रण को संयुक्त अरब अमीरात के साथ अपनी रणनीतिक साझेदारी में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखता है और इस बात का सम्मान करता है कि इस्लामिक देशों के इस संगठन ने भारत के साढे 18 करोड़ मुसलमानों को तरजीह दी है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »