29 Mar 2024, 03:55:33 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

पुलवामा हमला : महबूबा मुफ्ती बोलीं - सर्जिकल स्ट्राइक से हमें कुछ नहीं मिल रहा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 15 2019 11:44AM | Updated Date: Feb 15 2019 11:44AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतिपोरा इलाके में आतंकवादियों ने गुरुवार को सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाते हुए हमला किया जिसमें 42 जवान शहीद हो गए। तबाही का ऐसा खौफनाक मंजर देख स्थानीय निवासियों का खून जम गया। 
 
इस हमले पर देश भर से कई राजनेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती ने पुलवामा जिले में गुरुवार को हुए एक आतंकवादी हमले की निंदा की है। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गये। महबूबा ने ट्वीट किया, कि अवंतिपुरा से परेशान करने वाली खबर आ रही है। हमारे 12 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गये और कई घायल हो गये। इस आतंकवादी हमले की जितनी निंदा की जाये उतनी कम है। इस पागलपन से पहले कितनी और जान चली जायेगी?  
 
मुफ्ती ने कहा, कि इसकी निंदा करने के लिए मेरे पास अल्फाज नहीं हैं। उन शहीदों के परिवार का क्या हाल होगा, उन पर तूफान आ गया है कैसे संभालेंगे वो खुद को। तमाम मुल्क की जमात मिलकर इस मसले का हल निकालें ताकि खून खराबा बंद हो जाएं। उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक से हमें कुछ नहीं मिल रहा बल्कि हमारे जवान शहीद हो रहे हैं। यहां भी कश्मीर में रोज लोग मरते रहते हैं। ये खून खराबे को बंद करने के लिए तमाम राजनीतिक पार्टियों को इकट्ठा होना चाहिए। एनडीए सरकार के साथ मिलकर रास्त निकालना चाहिए।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »