28 Mar 2024, 22:50:44 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

प्रयागराज में धर्म संसद का ऐलान - 21 फरवरी से बनेगा राम मंदिर, गोली भी खाने...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 31 2019 11:27AM | Updated Date: Jan 31 2019 11:30AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

प्रयागराज। प्रयागराज में जारी संतों की धर्म संसद में ऐलान किया गया है कि संत समाज के लोग अगले महीने प्रयाग से अयोध्या के लिए कूच करेंगे। 'परमधर्म संसद' की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मंदिर निर्माण के लिए 21 फरवरी की तारीख तय की गई है। कोर्ट के रवैये पर नाराजगी जताते हुए कहा गया है कि खेद का विषय है कि कुत्ते तक को तत्काल न्याय दिलाने वाले राम के देश में रामजन्मभूमि के मुकदमे को न्याय नहीं मिल रहा है। पीएम मोदी के इंटरव्यू का जिक्र करते हुए विज्ञप्ति में कहा गया कि पीएम मोदी ने अपने साक्षात्कार में कहा है कि न्याय की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जब उनकी बारी आएगी तो वे अपनी भूमिका निभाएंगे।
 
वचन पर स्थिर नहीं रही सरकारसंतों ने कहा कि सरका अपने वचन पर स्थिर नहीं रह सकी और उसने रामजन्मभूमि विवाद की न्याय प्रक्रिया में हस्तक्षेप करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करवाई है, जिसमें गैर-विवादित जमीन को उसके मालिकों को लौटाने की बात कही गई है। याचिका में कहा गया है कि 48 एकड़ भूमि रामजन्मभूमि न्यास की है जबकि सच्चाई यह है कि एक एकड़ भूमि के अलावा सारी जमीन उत्तरप्रदेश सरकार की है।
 
गोली भी खाने के लिए तैयार
शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा कि राम मंदिर के लिए हमें अगर गोली भी खानी पड़ी या जेल भी जाना पड़े तो हम प्रस्तुत हैं। हम अयोध्या में 21 फरवरी 2019 को राम मंदिर की नींव रखेंगे। हम कोर्ट के किसी भी आदेश का उल्लंघन नहीं कर रहे हैं। जब तक सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट के आदेश को खारिज नहीं कर देता, तब तक यह लागू है। वहां राम लला विराजमान हैं, वह जन्मभूमि है। धर्म संसद की अगुवाई कर रहे शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती की ओर से जारी इस बयान में कहा गया है कि हम सविनय अवज्ञा आंदोलन के इस पहले चरण में हिंदुओं की मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए 21 फरवरी तय की गई है। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »