29 Mar 2024, 18:58:06 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

सैनिकों के लिए खास शैंपू-साबून, नहाने के लिए पानी की जरूरत नहीं

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 27 2019 10:31AM | Updated Date: Jan 27 2019 10:31AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। सेना के जवान कारगिल, सियाचिन और द्रास जैसे एरिया में -40 डिग्री की हाड़ जमा देने वाली ठंड में भारतीय सीमा की रखवाली करते हैं। भीषण सर्दी व बर्फबारी के चलते ये जवान कई बार लगातार 90 दिनों तक बिना नहाए बॉर्डर पर भारत माता की रक्षा के लिए डटे रहते हैं, क्योंकि भीषण ठंड और पानी नहीं होने के कारण इन एरिया में रोज नहाना लगभग असंभव है। इसके चलते जवानों को कई तरह की स्किन प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है। 
 
जवानों की इस समस्या को दूर करने का बीड़ा उठाया आईआईएम के पुनीत गुप्ता ने, उन्हें देश के जवानों के लिए ऐसे शैंपू और साबुन बनाए हैं जिससे वह बगैर पानी का इस्तेमाल किए नहा सकेंगे। दिल्ली में जन्मे क्लेन्स्टा इंटरनेशनल के फाउंडर पुनीत गुप्ता कहते हैं कि डीआरडीओ के लिए एक प्रोजेक्ट पर काम करने के दौरान उन्होंने जवानों की इस परेशानी को गंभीरता से समझा। गुप्ता ने दुनियाभर के देशों का रिसर्च किया लेकिन इस समस्या को कोई समाधान नहीं मिला। उन्होंने साल 2016 में आईआईटी के दोस्तों और प्रोफेसर के साथ मिलकर पर्सनल साफ-सफाई से जुड़े प्रोडक्ट को डेवलप करने पर काम किया।
 
दुनियाभर में नहाने जितना पर्सनल सफाई के स्टैंडर्ड को बनाए रखने के लिए कोई प्रोडक्ट नहीं बनाया गया है। भारत ऐसे प्रोडक्ट बनाने वाला पहला देश है। अपने प्रोडक्ट का फॉर्मूला बताने से गुप्ता ने मना कर दिया लेकिन उन्होंने बताया कि उनके प्रोडक्ट हैंड सैनिटाइजर की तरह नहीं होते। उनके बनाए शैंपू और बॉडी बाथ डस्ट, मैल और स्किन और सर के बालों का ऑयल हटाने का भी काम करते हैं। जवानों को शैपू और बॉडी बाथ लगाकर साफ तौलिये से पोछना होता है और इसमें पानी की जरूरत नहीं पड़ती। ये प्रक्रिया नहाने के बराबर है। अपना प्रोडक्ट बनाने के एक साल बाद 2017 में डिफेंस और आर्मी ने उनके बनाए प्रोडक्ट को पास कर दिया। वह तब से आर्मी और नेवी को शैंपू और साबुन सप्लाई कर रहे हैं। आज उनकी कंपनी रोजाना 2 लाख बोतल बना रही है।
 
इंजीनियर और आईआईएम कोलकाता से पढ़ाई करने वाले पुनीत गुप्ता को जवानों की सफाई से जुड़ी समस्या से एक बड़ा बिजनेस आइडिया मिल गया जिसे वह अमेरिका, यूरोप जैसे देशों तक लेकर जाने वाले हैं। उन्हें अमेरिकी दूतावास से अफगानिस्तान में तैनात अमेरिकी सैनिकों के लिए ऐसे प्रोडक्ट भेजने तक की इन्क्वायरी आ रही है।
 
कोई अन्य कंपनी या देश उनके प्रोडक्ट को कॉपी न कर ले इसलिए पुनीत ने इसे 152 देशों में पेटेंट कराया है। पुनीत के मुताबिक क्लेन्स्टा के 100 मिलीलीटर शैंपू की बोतल 300 लीटर पानी बचाती है। उनके शैंपू की कीमत 499 रुपए और बॉडी बाथ की कीमत 549 रुपए है। अब वह नासा में भी अपने प्रोडक्ट भेजने पर भी काम कर रहे हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »