20 Apr 2024, 03:55:01 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

एयर कार्गो नीति लाने पर विचार कर रही केंद्र सरकार : सुरेश प्रभु

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 24 2018 6:23PM | Updated Date: Dec 24 2018 6:24PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

दरभंगा। केंद्रीय नागर विमानन मंत्री सुरेश प्रभु ने आज कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार एयर कार्गो नीति लाने पर विचार कर रही है। प्रभु ने यहां दरभंगा हवाईअड्डे के सिविल एनक्लेव और विमानन अवसंरचना के विस्तार कार्य का शिलान्यास करने के बाद कहा कि केंद्र सरकार एयर कार्गो नीति लाने पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि कई सर्वेक्षणों के बाद यह बात सामने आई है कि वर्ष 2030 तक नए हवाई जहाजों की जरूरत होगी। मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत अब देश में ही हवाई जहाज बनाने पर भी विचार किया जा रहा है। इससे लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
 
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश के अधिक आबादी लेकिन कनेक्टिवी के सीमित साधन वाले सुदूरवर्ती इलाकों को उड़ान योजना से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे इन क्षेत्रों में कनेक्टिविटी तेजी से बढेगी।  इस मौके पर केंद्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि हवाई सेवा आम लोगों को भी उपलब्ध हो इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कार्य हो रहे हैं। उड़ान योजना के तहत संपर्कता बढ़ाने  का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने रक्षा मंत्रालय और बिहार सरकार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इनके सहयोग से ही आज दरभंगा हवाईअड्डे के सिविल एनक्लेव कार्य का उद्घाटन समय से हो रहा है और 31 मई तक यह कार्य पूरे कर लिए जाएंगे। यह दरभंगा के लिए ही नहीं बल्कि देश के लिए ऐतिहासिक होगा।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »