29 Mar 2024, 11:55:20 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » National

बजरंगबली पर योगी के मंत्री का बयान, बोले-मुझे लगता है जाट थे हनुमान

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 21 2018 11:20AM | Updated Date: Dec 21 2018 11:21AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। ऐसा लगता है कि भगवान हनुमान की जाति बताने में नेताओं के बीच होड़ लगी है। अब उत्तर प्रदेश के एक मंत्री ने हनुमान जी जाट होने का दावा किया है। इससे पहले हनुमान को दलित, आदिवासी और मुसलमान बताया जा चुका है। यूपी सरकार में मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण का कहना है कि उन्हें लगता है कि हनुमान जी जाट थे क्योंकि उनका स्वभाव इस समुदाय से मिलता है।

मंत्री ने कहा, 'देखिए हम किसी के स्वभाव से यह पता करते हैं कि ये किशके वंशज होंग। जैसे वैश्य समाज के बारे में यह माना जाता है कि वे अग्रसेन के वंशज हैं। अग्रसेन महाराज स्वयं व्यापार करते थे। यदि किसी के साथ अन्याय होता है तो जाट बिना जाने-पहचाने उसमें कूद पड़ता है। ऐसे ही हनुमान जी का स्वभाव था, सीता का पता लगाने के लिए वह भगवान राम के दास के रूप में बीच में शामिल हुए। इस तरह जो हनुमान की प्रवृत्ति है वह जाटों की प्रवृत्ति से मिलती है। इसलिए मैंने कहा कि हनुमान जी जाट ही होंगे।'

बता दें कि इससे पहले भाजपा के एमएलसी ने बुक्कल नवाब ने कहा कि भगवान हनुमान मुसलमान थे। बुक्कल नवाब ने कहा, ‘जब बात होती है हनुमान जी को जाति-धर्म में बांटने की तो, हम आपको बता दें कि हनुमान जी जो थे वो पूरे विश्व के थे, हर धर्म के थे, हर मजहब के थे, हर मिल्लत के थे और हर धर्म को प्यारे थे। जहां तक हमारा मानना है कि हनुमान जी मुसलमान थे, इसलिए हमारे यहां जो नाम रखे जाते हैं, रहमान, रमजान, फरमान, जिशान, कुर्बान, जितने भी नाम रखे जाते हैं, वो करीब-करीब हनुमान जी के नाम पर ही रखे जाते हैं या उनसे मिलते जुलते रखे जाते हैं।’ 
 
राजस्थान में विधानसभा चुनावों के दौरान यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने हनुमान को दलित बताया था। इसके बाद राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष नंद कुमार साय ने हनुमान को आदिवासी होने का दावा किया।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »