26 Apr 2024, 05:10:36 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

निर्देशक: सूरज बड़जात्या
कलाकार: सलमान खान, सोनम कपूर, नील नितिन मुकेश, स्वरा भास्कर, दीपक डोबरियाल, अनुपम खेर, अरमान कोहली।
 
कहानी:
 
भारतीय संस्कारों और परंपराओं को पूरी सजधज के साथ रूपहले पर्दे पर उतारने के लिए मशहूर सूरज बड़जात्या और अभिनेता सलमान खान ने आखिरी बार पिछली सदी (हम साथ साथ हैं - 1999) में साथ काम किया था, तब से समय बदल गया है और सलमान का स्टारडम अब अपने चरम पर है। लेकिन सवाल यह है कि क्या बड़जात्या ने बदलते समय के साथ खुद को ढाला है? अगर ‘प्रेम रतन धन पायो’ को पैमाना बनाएं तो हिन्दी सिनेमा के सबसे सफल प्रोडक्शन हाउसों में से एक राजश्री प्रोडक्शंस के बड़जात्या अब भी अतीत में ही जी रहे हैं।
 
बड़जात्या ने अपने मिजाज के अनुरूप फिल्म में पूरी शानो शौकत, चमक दमक भरी है लेकिन फिल्म को मजबूती देने की कोशिश में उन्होंने जिन औजारों का इस्तेमाल किया है वे घिसे पिटे और पुराने हैं। फिल्म एक समकालीन शाही परिवार की कहानी है जिसमें सलमान दोहरी भूमिका में हैं। सलमान के होने के कारण पहले हफ्ते में फिल्म को भले ही धमाकेदार शुरूआत मिले, लेकिन कमजोर आधार होने के कारण फिल्म को दूसरे हफ्ते में सही कारोबार में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
 
फिल्म में सलमान ने दोहरी भूमिका में कुछ असर दिखाया है लेकिन बाकी कलाकार उनका साथ देने में नाकाम रहे हैं। सबसे ज्यादा निराश मुख्य अभिनेत्री सोनम कपूर ने किया है जो अपने हाव भाव और अभिनय के तौर तरीकों से किरदार के लिए बिल्कुल उपयुक्त नहीं लग रहीं। फिल्म में सलमान (राजकुमार) के सौतेले भाई का किरदार निभाने वाले नील नितिन मुकेश और खलनायक की भूमिका निभाने वाले अरमान कोहली को पर्दे पर ज्यादा समय नहीं दिया गया है। स्वरा भास्कर के किरदार में भी ज्यादा दम नहीं है लेकिन उन्हें जो भी दृश्य मिले हैं, उनमें उन्होंने अपनी मौजूदगी दर्शाई है और अवसरों का पूरा इस्तेमाल किया है।
 
 
 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »