18 Apr 2024, 16:17:34 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

निर्माता- संजय गुप्ता, आकाश चावला, नितिन केनी, सचिन जोशी, रैना सचिन जोशी, अनुराधा गुप्ता
निर्देशक- संजय गुप्ता
जोनर- क्राइम, थ्रिलर
छायांकन- समीर आर्य
अभिनय - ऐश्वर्या राय बच्चचन, इरफान खान, शबाना आजमी, चंदन रॉय सान्याल, जैकी श्रॉफ, अतुल कुलकर्णी, अभिमन्यु शेखर सिंह, प्रिया बनर्जी


मुंबई। पांच साल का मातृत्व अवकाश लेने के बाद ऐश्वर्य राय बच्चन मां की भूमिका में फिल्म के रूपहले पर्दे पर फिर से आ गई हैं। लेकिन विश्व सुंदरी ऐश्वर्य के प्रशंसकों को निराश होने की जरूरत नहीं है- वे अभी निरूपा राय शैली की मां नहीं बनीं हैं। उनका सौंदर्य बरकरार है, यदा-कदा रोमांटिक हो ही सकती हैं।
निर्देशन
संजय गुप्ता द्वारा बनाई गई 'जज्बा' का इंतजार लंबे समय से हो रहा था। इस फिल्म से ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड में कमबैक कर रही हैं। ऐश्वर्या इस फिल्म में अनुराधा वर्मा नाम की एक वकील का किरदार निभा रही हैं। जिसकी बेटी को किडनैप कर लिया जाता है। फिल्म में इरफान खान एक सस्पेंडेड पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे। साथ ही शबाना आजमी, जैकी श्रॉफ, अतुल कुलकर्णी और सिद्धार्थ कपूर अहम भूमिका में हैं।
कहानी
फिल्म की शुरुआत में ही अनुराधा(ऐश्वर्या राय) की बेटी का अपहरण हो जाता है। किडनैपर अनुराधा से एक गुंडे के बचाव में केस लड़ने के लिए कहता है, जिस पर महिला का रेप कर हत्या करने का मामला दर्ज रहता है। फिल्म में इरफान खान ने योहन का किरदार निभाया है, जो अनुराधा का कॉलेज फ्रेंड और सस्पेंडेड पुलिस ऑफिसर है।

अपनी बेटी को खोजने में अनुराधा योहन की मदद लेती है। फिल्म में कई इंटरेस्टिंग सीक्वेंस हैं, लेकिन लाउड बैक ग्राउंड और साउंड फिल्म का मजा किरकिरा कर देगा। ऐश्वर्या की एक्टिंग काफी लाउड है जो उनकी परफॉर्मेंस को सूट नहीं हो रही। फिल्म का मेन अट्रैक्शन ऐश का कमबैक है, जो दर्शकों को थिएटर तक लाएगा। हालांकि, ऐश का परफॉर्मेंस दर्शकों को निराश करेगी।

कहानी किसी विदेशी फिल्म की होगी, कलर्स का खेल होगा और कुछ हटकर करने की कोशिश होगी। यह सब बातें 'जज्बा' में नजर आती हैं। कोरियाई फिल्म 'सेवन डेज' की यह आधिकारिक रीमेक है। एक वकील मां ऐश्वर्या राय है, जिसकी एक बेटी है। वह अपने पेशे में बहुत सफल है।
इरफान पर टिकी फिल्म
पूरी फिल्म इरफान के ऊपर टिकी हुई है। पिछले सप्ताह रिलीज हुई 'तलवार' के बाद यह फिल्म भी पूरी तरह से इरफान के आसपास घूमती है। फिल्म से उन्हें निकाल दिया जाए तो लोगों का इंटरमिशन तक भी थिएटर में टिकना संभव नहीं दिखता। फिल्म में कमलेश पांडे के डायलॉग इरफान मजाकिया तौर पर पेश करते हैं। इरफान के अलावा जैकी श्रॉफ एक नेता के रूप में हैं और सिद्धार्थ कपूर उनके बेटे के रोल में हैं।
क्यों देखें
ऐश्वर्या राय बच्चन के चाहने वाले और एक नई तरह की क्राइम-थ्रिलर का लुत्फ लेने के लिहाज से आप सिनेमाघरों की आरे रुख कर सकते हैं। लेकिन फुल एंटरटेनमेंट के लिहाज से जाने के लिए आपको थोड़ा सोचना पड़ सकता है।
ये हो सकती है कमाई

ऐश्वर्या की कमबैक फिल्म बताकर प्रमोट किया गया है, इस तरह से यह फिल्म पूरी तरह से उनके कंधों पर आ जाती है।  फीमेल ओरियंटेड फिल्मों का पिछले कुछ दिनों का रिकॉर्ड अच्छा रहा है। इरफान भी फिल्म को खींचते हैं, लेकिन वे बॉक्स ऑफिस पर चमत्कारी नहीं हैं। फिल्म का बजट लगभग 35 करोड़ रु. के करीब बताया जा रहा है।
 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »