23 Apr 2024, 18:29:52 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment

फिल्म रिव्यूः फैंटम में है कितना दम?

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 28 2015 5:37PM | Updated Date: Aug 28 2015 5:37PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

रेटिंग- 2 स्टार
डायरेक्टर- कबीर खान
कलाकार- कटरीना कैफ और सैफ अली खान

मुंबई। अभिनेता सलमान खान के साथ 'बजरंगी भाईजान' जैसी शानदार फिल्म देने वाले फिल्म निर्देशक कबीर खान ने एक बार फिर वापसी की हैं।

कबीर खान द्वारा निर्देशित फिल्म 'फैंटम' शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म की मुख्य भूमिकाओं में सैफ अली खान और कैटरीना कैफ हैं। आतंकवाद पर आधारित इस फिल्म को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता बनी हुई है।

खराब कास्टिंग, कमजोर एक्टिंग, बेमजा कहानी, बिखरा हुआ डायरेक्शन, अगर इस सबको मिलाया जाए तो 'फैंटम' बनती है, 'बजरंगी भाईजान' जैसी सुपर-डुपर हिट देने के बाद कबीर खान का ऐसी फिल्म लेकर आना वाकई हैरतअंगेज है।

ऐसा लगता है कि कबीर खान से लेकर एक्टर सैफ अली खान और कटरीना कैफ तक को 'फैंटम' से कुछ खास लगाव नहीं था। तभी फिल्म का प्रमोशन बहुत कमजोर रहा। फिल्म सामने आई तो खोदा पहाड़ और निकली चूहिया वाली बात। फिल्म की निर्माण लागत 60 करोड़ रूपए है।

फिल्म की लीड स्टारकास्ट एकदम मिसमैच है और उनकी डायलॉग डिलीवरी भी देशभक्ति का जज्बा नहीं जगा पाती है। कहानी कनेक्टिंग नहीं है। फिल्म बहुत कमजोर है। 26/11 मुंबई हमले पर आधारित इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में सैफ अली खान और कैटरीना कैफ ने मुख्य भूमिका निभाई है।
फिल्म कहानी
फिल्म की कहानी पूरी तरह से काल्पनिक है। भारत पाकिस्तान के हमलों से तंग आ चुका है। पाकिस्तान 26/11 को अंजाम देता है। रॉ खुफिया अभियान की तैयारी करती है। इसके लिए सैफ अली खान को चुना जाता है, जिसका एक अतीत है। फिर वह पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देने के लिए निकल पड़ता है। उसकी साथी होती है कटरीना कैफ। कबीर खान ने इतनी कमजोर कहानी गढ़ी है कि लगता नहीं है वे 'बजरंगी भाईजान' और 'एक था टाइगर' वाले कबीर हैं।

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »