29 Mar 2024, 10:50:20 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

कलाकार: विद्या बालन, इमरान हाशमी, राजकुमार राव, मधुरिमा तुली, आमला।
निर्देशक: मोहित सूरी।
 
इस सप्ताह प्रदर्शित फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' निर्माता निर्देशक महेश भट्ट के जीवन से जुड़ी कहानी है। इसको आधार बनाकर खुद भट्ट इससे पहले 'जख्म' नामक फिल्म बना चुके हैं जिसमें अजय देवगन और पूजा भट्ट ने अभिनय किया था। 'हमारी अधूरी कहानी' को निर्देशक मोहित सूरी पहले 'तुम ही हो' टाइटिल देना चाहते थे लेकिन भट्ट साहब को यह पसंद नहीं आया था।
 
मोहित सूरी ने भट्ट की इस कहानी को आज के दौर के नये अंदाज में पेश किया है। लेकिन 'जख्म' से तुलना करें तो यह फिल्म कमजोर प्रतीत होती है। फिल्म का इंटरवेल से पहले का भाग काफी धीमी गति से आगे बढ़ता है जिससे दर्शकों को बोरियत महसूस हो सकती है।
 
फिल्म की कहानी आरव (इमरान हाशमी) और वसुधा (विद्या बालन) के इर्दगिर्द घूमती है। वसुधा आरव के फाइव स्टार होटल में काम करती है। काम के प्रति उसके समर्पण की खूब चर्चा के बीच एक दिन आरव उसकी परीक्षा लेता है। वह अपने ही होटल में वीआईपी गेस्ट बनकर रुकता है। जिस फ्लोर पर उसका कमरा होता है वहां जब आग लग जाती है तो सारे कर्मचारी भाग जाते हैं लेकिन वसुधा वीआईपी गेस्ट को बचाने की कोशिशों में जुट जाती है। जब उसे यह पता चलता है कि उसने जिस व्यक्ति को बचाया है वह होटल का मालिक है तो वह चौंक जाती है।
 
आरव उसे दोगुनी तनख्वाह पर अपने दुबई वाले होटल का कामकाज देखने को कहता है लेकिन पारिवारिक मजबूरियों का हवाला देते हुए वसुधा जाने से इंकार कर देती है। इस बीच जब वसुधा अपने घर पहुंचती है तो उसे पता चलता है कि उसका बेटा पुलिस थाने में है। पुलिस थाने पहुंच कर वह यह जानकर हैरान हो जाती है कि उसका पति हरि (राजकुमार राव) जो पांच साल से लापता था वह बस्तर में एक आतंकी गिरोह के साथ जुड़ा हुआ है और उसने एक अमेरिकी नागरिक की हत्या की है।
 
पुलिस के पास हत्या का वीडियो भी मौजूद है। हरि के बारे में जानने के बाद वसुधा टूट जाती है और वह दुबई जाने का फैसला कर लेती है। यहां पर आरव और वसुधा एक दूसरे को चाहने लगते हैं। आरव की मां भी वसुधा से शादी करने का आग्रह करती है तो वह इसके लिए मन बना लेती है लेकिन तभी वसुधा का सामना अपने पति से एक बार फिर होता है जोकि पुलिस से बचते बचते बहुत बुरे हाल में वसुधा के घर पहुंचा है। हरि को जब वसुधा अपने और आरव के बारे में बताती है तो वह गुस्से में पागल होकर घर से बाहर निकलकर खुद को पुलिस के हवाले करके उस अपराध का इल्जाम भी अपने सर ले लेता है जो उसने नहीं किया।
 
इमरान हाशमी और विद्या बालन इससे पहले भी कई फिल्मों में आ चुके हैं इसलिए उनके बीच की केमेस्ट्री काफी अच्छी है जोकि पर्दे पर एक बार फिर नजर आया है। इमरान हाशमी अपने रोल में खूब जमे हैं और विद्या ने भी अपने किरदार के साथ पूरा न्याय किया। राजकुमार राव का रोल भले छोटा हो लेकिन उन्होंने भी मुख्य कलाकारों को अच्छी टक्कर दी है। अन्य सभी कलाकार सामान्य रहे। फिल्म का गीत संगीत आजकल काफी हिट हो रहा है। केपटाउन की खूबसूरती को कैमरामैन ने बड़े अच्छे ढंग से पर्दे पर पेश किया है। निर्देशक मोहित सूरी की यह फिल्म टोटल मसाला फिल्मों के शौकीनों को निराश करेगी लेकिन कुछ हटकर देखना चाहते हैं तो यह फिल्म आपको भा सकती है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »