29 Mar 2024, 05:22:38 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

जम्मू। जम्मू पुलिस और एक्साइज विभाग ने एक संयुक्त कार्रवाई में जम्मू-कश्मीर के रास्ते पंजाब में ड्रग्स सप्लाई करने वाले सबसे बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है। पुलिस विभाग की इस कार्रवाई में करीब 1400 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई है। जम्मू पुलिस के आईजी एसडी सिंह जामवाल ने पकड़ी गई हेरोइन की कीमत करीब 250 करोड़ रुपए के आसपास होने की बात कही है।
 
आईजी के मुताबिक सोमवार को जम्मू पुलिस की टीम को मुखबिर द्वारा यह जानकारी मिली थी कि दो नशा तस्कर एक वाहन के जरिए करीब 1400 किलोग्राम हेरोइन लेकर कठुआ के रास्ते पंजाब जा रहे हैं। इस इनपुट पर कार्रवाई करते हुए  हेरोइन के 51 बड़े पैकेट जब्त किए गए।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »