20 Apr 2024, 18:38:04 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

गलत ट्रैक पर दौड़ा दी ट्रेन, जाना था कोल्हापुर चला पहुंच गई मुरैना

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 22 2017 1:00PM | Updated Date: Nov 22 2017 1:00PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुरैना। यात्रियोंकी सुरक्षा को लेकर रेलवे कितना लापरवाह है ये फिर उजागर हो गया। आगरा रेल विभाग ने बड़ी लापरवाही करते हुए गलत ट्रैक पर ही ट्रेन दौड़ा दी। ट्रेन को जाना था कोल्हापुर रूट पर जाना था लेकिन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने लापरवाही बरतते हुए इसे मुरैना की ओर मोड़ दिया। यात्रियों ने जब हंगामा किया तो गलती उजागर हुई। मिली जानकारी के मुताबिक आगरा रेल विभाग की लापरवाही के चलते ट्रेन गलत ट्रैक पर ही रवाना हो गई। कोल्हापुर जाने वाली ट्रेन को ग्वालियर-मुरैना रूट पर मोड़ दिया गया।
 
पहले तो यात्री समझ ही नहीं पाए, लेकिन जब उन्हें अहसास हुआ कि ट्रेन गलत ट्रैक पर जा रही है तो उन्होंने हंगामा शुरू किया। टीटीई और जीआरपी के जरिए जब स्थिति पता की गई तो विभाग की गलती सामने आई। ट्रेन को तुरंत बानमोर-रामरू के बीच रोका गया। इस पर ट्रैक पर असमंजस की स्थिति बन गई क्योंकि उसी समय दूसरी ट्रेनों का समय भी हो गया था। गड़बड़ी की स्थिति को देखते हुए ट्रैक पर आ रही दूसरी ट्रेनें अपने स्थान पर ही खड़ी हो गई।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »