19 Apr 2024, 12:04:13 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Maharashtra

मुंबई फिर पानी-पानी, पटरी से उतरी जिंदगी, कई ट्रेन-फ्लाइट रद्द

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 20 2017 12:04PM | Updated Date: Sep 20 2017 12:04PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. भारी बारिश को देखते हुए स्‍कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। साथ ही ट्रेनें भी कैसिल हुई हैं। मौसम विभाग मुंबई के मुताबिक, अगले 24 घंटे में कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है।

बारिश के चलते कुल 11 ट्रेन रद्द हुई हैं, इनमें छह सेंट्रल रेलवे और पांच वेस्‍टर्न रेलवे की ट्रेन हैं। दो ट्रेनों को ड।यवर्ट किया गया है। इधर हवाई परिवहन पर भी बुरा असर पड़ा है। 56 फ्लाइट अभी तक डाइवर्ट की गई हैं। डब्‍बावाले भी आज काम पर नहीं जाएंगे।
 
मुंबई के बगल में रायगढ़ जिले में अति वृष्टि का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है। महाराष्ट्र सरकार ने भारी बारिश के मद्देनजर मुंबई महानगरीय क्षेत्र (एमएमआर) में स्कूलों और कॉलेजों को कल बंद रखने का निर्देश दिया गया है।
 
महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े ने ट्वीट किया, 'मिश्रित पूर्वानुमानों के कारण सुरक्षा के लिए स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है। यह छुट्टी दिवाली में समायोजित की जाएगी।' आईएमडी के पूर्वानुमान में कहा गया है कि कुछेक जगहों पर अतिवृष्टि हो सकती है। दक्षिणी कोंकण के लिए भी इसी तरह का पूर्वानुमान जताया गया है।
 
बता दें कि मुंबई और उसके उपनगरीय इलाकों में मंगलवार की दोपहर को भारी बारिश हुई और आंधी चली जिससे यातायात और ट्रेनों की आवाजाही धीमी हो गई। बारिश के कारण दृश्यता घटकर 550 मीटर से कम हो गई। मुंबई हवाई अड्डे पर करीब आधे घंटे के लिए सेवाएं रोक दी गईं और इस दौरान कुछ विमानों को नजदीकी हवाई अड्डों की तरफ भेजा गया।
 
हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि करीब 20 विमान प्रभावित हुए जिनमें सात को हैदराबाद, वडोदरा और अहमदाबाद हवाई अड्डे की तरफ भेजा गया। मुंबई में 29 अगस्त को 300 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गयी थी। इससे परिवहन सेवा बुरी तरह प्रभावित हो गई और आम जनजीवन ठहर सा गया था।
 
मौसम विभाग ने रविवार को मुंबई और तटीय कोंकण इलाके में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की आशंका जताई थी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए निकाय प्रशासन और अन्य एजेंसियों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »