26 Apr 2024, 02:45:15 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Maharashtra

दाउद के भाई इकबाल कासकर ने खोली बिल्डरों-नेताओं की पोल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 20 2017 1:48AM | Updated Date: Sep 20 2017 1:48AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

ठाणे। सोमवार रात गिरफ्तार किए गए अंडरवल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर के बिल्डरों और नेताओं के साथ साठगांठ होने का खुलासा हुआ है। इकबाल सहित तीन लोगों को मंगलवार को ठाणे कोर्ट में हाजिर किया गया। सभी आरोपियों को 8 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है। कासकर की गिरफ्तारी के बाद यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या मुंबई और उपनगरों में फिर से डी कंपनी सक्रिय हो गई है? कासकर की गिरफ्तारी के बाद उसके बिल्डरों और नेताओं से संबंध होने की बात सामने आई है, जिससे लगभग दो नगरसेवकों और तीन बिल्डरों पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी है। कासकर की गिरफ्तारी को दाऊद के लिए झटका माना जा रहा है। पुलिस की तरफ से इस मामले में दाऊद इब्राहिम की भूमिका की भी जांच की जाएगी। 
 
वसूली का धंधा जोरों पर 
मंगलवार की दोपहर पुलिस आयुक्त कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस आयुक्तपरमवीर सिंह ने बताया कि इकबाल कासकर की ठाणे के कुछ नेताओं और बिल्डरों से मिलीभगत थी और उसी के कारण  पिछले कुछ सालों में वसूली का धंधा शुरू था। आयुक्त ने ठाणे मनपा के दो नगरसेवकों और दो से तीन बड़े बिल्डरों के कासकर के साथ इस रैकेट में शामिल होने की बात बताई। आयुक्त ने बताया कि सभी के कासकर से लिंक होने की छानबीन शुरू है। आयुक्त के अनुसार यदि  उनके खिलाफ सबूत मिलता है, तो उनको भी गिरफ्तार किया जाएगा। 
 
तीन से पूछताछ 
पता हो कि ठाणे हफ्ता निरोधी दस्ते के मुखिया प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में सोमवार की रात मुंबई के नागपाड़ा स्थित गार्डन हॉल अपार्टमेंट से इकबाल कासकर, इसरार अली जमील सैयद, मोहम्मद यासीन शेख, इकबाल इस्माइल पारकर और नोवन कैरेंस फर्नांडो को हिरासत में लिया गया था। पारकर, शेख और फर्नांडो से पुलिस पूछताछ कर रही है और उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस ने फिलहाल इकबाल कासकर, इसरार अली जमील सैयद के साथ मुमताज एजाज शेख को गिरफ्तार दिखाया है और इन तीनों को ही कोर्ट में पेश किया गया। मुमताज एजाज शेख को ठाणे से पकड़ा गया है।  
 
लॉकअप के पास विशेष सुरक्षा व्यवस्था 
हिरासत में लिया गया पारकर दाऊद की दिवंगत बहन हसीना पारकर का देवर है। ठाणे पुलिस के हफ्ता निरोधी दस्ते की तरफ सभी के खिलाफ मोका के तहत कार्रवाई की जा सकती। पुलिस इस बारे में कानूनी राय ले रही है। गिरफ्तार तीनों को हफ्ता निरोधी दस्ते के लॉकअप में रखा गया है। इकबाल कासकर को देखते हुए पुलिस की तरफ से लॉकअप के करीब विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है और क्यूआरटी के कमांडो को लगाया गया है। 
 
 ‘कौन बनेगा करोड़पति’ देखते हुए बिरयानी खा रहा था कासकर 
प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में ठाणे पुलिस की टीम जब हसीना पारकर के फ्लैट पर कासकर को पकड़ने पहुंची, उस समय कासकर सहित पकड़े गए सभी लोग बिरयानी खा रहे थे। खाते वक्त ये सभी टीवी पर ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीरियल देख रहे थे। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक घर के भीतर का दरवाजा खुला था और सेफ्टी डोर बंद था। पुलिस ने दरवाजे पर लगी घंटी बजाई तो घर में रहे नौकर ने दरवाजा खोला था और दरवाजा खुलते ही झटके से पुलिस वाले भीतर घुस गए थे। कई लोगों को एक साथ घर में घुसा देख इकबाल कासकर घबरा गया था, लेकिन जब उन्होंने बताया कि वे पुलिस वाले हैं तब उसने राहत मासूस की थी। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »