23 Apr 2024, 14:03:02 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Maharashtra

बहन के घर बिरयानी खाते वक्त गिरफ्तार हुआ, दाऊद का भाई इकबाल कासकर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 18 2017 11:33PM | Updated Date: Sep 19 2017 2:24PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के नाम पर वसूली गैंग चलाने वाले उसके भाई इकबाल कास्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने उसे उसकी बहन हसीना पारकर के घर से उस समय धर दबोचा, जब वह आराम से बिरयानी खाते हुए टीवी देख रहा था। उसके साथ इकबाल पारकर और यासीन को भी गिरफ्तार किया गया है। ठाणे पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने बताया कि साल 2013 में इकबाल कास्कर के खिलाफ जबरन वसूली का केस दर्ज कराया गया था।वह दाऊद के नाम पर बिजनैसमैन को धमाकर उनसे पैसे वसूलता था. कास्कर के साथ ही उसकी बहन हसीना पारकर के देवर इकबाल पारकर और एक ड्रग्स डीलर यासीन को भी गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के नाम पर एक वसूली गैंग मुंबई और ठाणे में काम कर रहा है। इस गैंग के लोग दाऊद के नाम पर बिजनेसमैन और प्रॉपर्टी डीलर को डराकर उनसे पैसा वसूलते थे।कई बार बाहर से शूटर बुलाए जाते थे।ज्यादातर शूटर बिहार से आते थे। इस गैंग में 10 से 20 लोगों को चिह्नित किया गया है।इस वसूली गैंग की मदद करने में कई लोकल नेताओं का नाम सामने आया है।इनमें कई पार्षद स्तर के नेता हैं।साल 2013 में मि. जैन नाम के एक बिजनेसमैन से 30 लाख रुपये और चार फ्लैट जबरन लिए गए थे। उनकी शिकायत पर ठाणे में इकबाल कास्कर सहित कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।

मि. जैन नामक एक बिल्डर को धमकी भरा कॉल आया। उससे चार फ्लैट और 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई।डर की वजह से उन्होंने पुलिस को सूचना दिए बिना उनकी मांग पूरी कर दी।इस बीच ठाणे क्राइम ब्रांच इसकी जानकारी मिल गई इसके बाद इकबाल कास्कर के खिलाफ केस दर्ज करके पुलिस ने जांच शुरू कर दी।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »