24 Apr 2024, 11:46:42 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Maharashtra

मालेगांव निकाय चुनाव- BJP ने 77 में से 45 मुस्लिम उम्‍मीदार उतारे

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 18 2017 2:11PM | Updated Date: May 18 2017 2:11PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

पुणे। महाराष्ट्र के मालेगांव में होने जा रहे निगम चुनाव में अबतक का सबसे बड़ा दांव खेला है। इस चुनाव में भाजपा ने अपने 77 में से 45 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है। खबर के अनुसार सत्तारूढ़ भाजपा द्वारा इतनी भारी तादाद में मुस्लिम उम्मीदवारों को पार्टी टिकट दिया जाना देशभर में एक रिकॉर्ड हैं। वहीं कहा जा रहा है कि ये भाजपा द्वारा मुस्लिम बहुल इलाके में ऐसा करके मोदी लहर को परखेगी।

दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी ने मालेगांव में सबसे ज्यादा मुस्लिम उम्मीदवारों को पार्टी का टिकट दिया है। पार्टी ने यहां से 73 मुस्लिम उम्मीदवारों को पार्टी टिकट दिया है। एनसीपी-जनता दल गठबंधन ने 66 मुस्लिम उम्मीदवारों को पार्टी टिकट दिया है। दूसरी तरफ पहली बार मालेगांव निगम चुनाव लड़ने जा रही हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तहादुल-मुस्लिमीन ने 37 मुस्लिम उम्मीदवारों को पार्टी टिकट दिया है। वहीं शिवसेना ने 25 मुस्लिम उम्मीदवारों को पार्टी टिकट दिया है। बता दें कि साल 2012 में मालेगांव निगम चुनाव में भाजपा ने सिर्फ 24 मुस्लिम उम्मीदवारों को पार्टी टिकट दिया था। जिनमें सभी उम्मीदवार चुनाव हार गए। वहीं 12 उम्मीदवारों की जमानत तक जब्त हो गई थी।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »