23 Apr 2024, 16:30:52 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Maharashtra

एयर इंडिया के कर्मचारी को पीटने वाले शिवसेना सांसद पर FIR दर्ज

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 24 2017 11:12AM | Updated Date: Mar 24 2017 4:12PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ पर एयर इंडिया के एक अधिकारी से मारपीट करने का आरोप लगा है। जिसके बाद सांसद की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। मामले में पीड़ित एयरलाइन कर्मी ने एफआईआर दर्ज की है, इसके साथ ही, फेडेरेशन ऑफ इंडियन एयरलाइंस (FIA) ने गायकवाड़ के विमान यात्रा करने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

इस पूरे मामले पर शिवसेना का बयान भी सामने आया है। पार्टी की ओर से कहा गया है कि उनकी ओर से रवींद्र गायकवाड से इस घटना पर सफाई मांगी गयी है। शिवसेना किसी भी तरह की हिंसा का समर्थन नहीं करती है। हमने एयर इंडिया के कर्मचारियों के पक्ष की भी सफाई मांगी है।

ये है पूरा मामला?
पुणे से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में सीट को लेकर हुई थी। शिवसेना के सांसद रवींद्र गायकवाड़ का दावा है कि उनके पास इस फ्लाइट की फर्स्ट क्लास का टिकट था, जबकि सच्चाई ये है कि एयर इंडिया की इस रूट की फ्लाइट में सिर्फ इकॉनमी सीट ही होती है।
 
 इसी फ्लाइट में आए 115 मुसाफिरों को इसी जहाज से गोवा जाना था। सांसद की वजह से देरी होते देख एक-एक कर चार अफसर सांसद को समझाने आए लेकिन वो नहीं माने, बात बढ़ी तो उन्होंने ड्यूटी मैनेजर एस कुमार को पीटना शुरू कर दिया। गायकवाड़ का कहना है कि अधिकारी बार-बार उनकी शिकायत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करने की धमकी दे रहा था।

25 बार सैंडल से पीटा 
गौरतलब है कि महाराष्ट्र की उस्मानाबाद सीट से सांसद गायकवाड़ ने गुरुवार को सीट को लेकर हुई कहासुनी के बाद एयर इंडिया के कर्मचारी की सैंडल से पिटाई कर दी थी। इस घटना को लेकर गायकवाड़ ने खुद हेकड़ी दिखाते हुए कुबूल किया था कि उन्होंने एयर इंडिया कर्मचारी को 25 बार सैंडल से पीटा।

पाँच एयरलाइन्स ने लगाया प्रतिबंध
फेडेरेशन ऑफ इंडियन एयरलाइंस ने एअर इंडिया के कर्मचारी से मारपीट के आरोपी शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ के उड़ान भरने पर बैन लगा दिया है. यानी वह FIA से जुड़ी तमाम एयरलाइंस के विमानों में उड़ान नहीं भर सकते हैं। FIA में जेट एयरवेज़, इंडिगो, स्पाइस जेट और गो एयर शामिल हैं। इससे पहले एयर इंडिया ने आरोपी सांसद को ब्लैक लिस्ट कर दिया. एयर इंडिया ने सांसद की आज की टिकट भी रद्द कर दी है।
 
कार्रवाई नहीं कर सकती: लोकसभा अध्यक्ष
शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ के खिलाफ एयर इंडिया के एक कर्मचारी पर हमला करने के मामले में वह स्वत: संज्ञान के आधार पर कार्रवाई नहीं कर सकतीं, क्योंकि यह मामला संसद के बाहर का है। लेकिन यदि उनके पास इस संबंध में कोई शिकायत आती है तो वह मामले पर गौर जरूर करेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि उनके पास फिलहाल इस मामले की कोई शिकायत नहीं पहुंची है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »