25 Apr 2024, 16:55:39 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

BMC चुनाव: वोटिंग के लिए निकला सितारों का मेला, 52 फीसदी हुई वोटिंग

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 21 2017 10:05AM | Updated Date: Feb 21 2017 7:04PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। महाराष्ट्र में 10 महानगर पालिकों के लिए मतदान खत्म हो गया है। कुल 227 सीटों पर मतदान हो रहा है। इसके साथ ही महाराष्ट्र के बाकी 9 नगर निगम और 11 जिला परिषदों के लिए भी मतदान हुआ है। 52 % मुंबई वालों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं ठाणे में 53.11%, उल्हासनगर में 46.83%, नाशिक में 52.63%, पुणे में 49.52%, पिंपरी चिंचवड में 51.86%, सोलापूर में 44.00%, अमरावती में 51.62%, अकोला में 42.39% और नागपुर में 49.95% मतदान हुआ। बीएमसी चुनाव के लिए सुबह-सवेरे से ही आम जनता के साथ साथ बॉलीवुड और राजनीति की दुनिया के कई बड़े दिग्गज अपना वोट डालने के लिए पोलिंग बूथों की कतार में देखे गए।
 
मुंबई के लिए आज का बेहद अहम है, क्योंकि आज इस बात का फैसला हो जाएगा कि अगले पांच साल तक मुंबई पर कौन राज करने वाला है। बीएमसी चुनाव इसलिए भी अहम है क्योंकि इसकी तुलना विधानसभा और लोकसभा चुनावों से की जाती है। 20 सालों से बीएमसी पर एक साथ राज कर रही शिवसेना और बीजेपी इस बार अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं। 
 
- बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और जॉन अब्राहम ने भी किया मतदान। 
- एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार भी वोट डालने पहुंचे। 
- एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे भी वोट डालने पहुंचे। 
- बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा और मशहूर निर्देशक जोया अख्तर ने बांद्रा के माउंट मेरी स्कूल में मतदान किया! 
- बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने भी वोट डाला और तस्वीर ट्वीट कर कहा - मैंने अपने दिन की शुरूआत वोट डालने के साथ की है। हमारे देश और इसके विकास के लिए वोट डालना हमारा कर्तव्य है। आप भी बाहर जाएं और मतदान करें। 
- मुंबई के कफ परेड इलाके में सुबह-सुबह वोट डालने पहुंची अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी। 
- RSS प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर में डाला वोट। 
- प्रसिद्ध अदाकारा शोभा खोटे और उनकी बेटी भावना बलसावा ने कहा कि विकास के लिए वोट दिया। 
 
विधानसभा चुनाव का ट्रेलर 
कहा तो ये भी जा रहा है कि बीएमसी का ये चुनाव विधानसभा चुनाव का ट्रेलर है। 227 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। करीब 2275 उम्मीदवार अपनी किस्मत इसमें आजमा रहे हैं। 91.8 लाख वोटर इन सभी उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे, 2012 में करीब 44 फीसदी लोगों ने वोट डाले थे। 
 
बीजेपी-शिवसेना गठबंधन टूटने के बाद पहला चुनाव
पिछले 20 सालों से बीएमसी पर शिवसेना और बीजेपी गठबंधन का कब्जा था। लेकिन, इस बार हालात बदल गए हैं। बीजेपी और शिवसेना अलग हो चुके हैं और दोनों पार्टियां एक-दूसरे के नेताओं को देखना नहीं चाहती। दरअसल बीजेपी 2014 में हुए लोकसभा और विधानसभा चुनावों में मिली कामयाबी से उत्साहित है, और उसे लगता है कि बीएमसी में भी उसकी हिस्सेदारी बढ़े। 
 
अभी क्या है स्थिति?
बीएमसी के 24 वॉर्ड में कुल 227 कॉरपोरेटर हैं। 
शिवेसना के पास 89
बीजेपी के पास 32
कांग्रेस के पास 51
एनसीपी के पास 14
एमएनसी के पास 28
अन्य 13

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »