25 Apr 2024, 21:00:06 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Maharashtra

शीना बोरा मर्डर: CBI ने दायर की दूसरी चार्जशीट, कल होगी सुनवाई

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 21 2016 8:37PM | Updated Date: Oct 21 2016 8:37PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। शीना बोरा मर्डर केस में सीबीआई ने शुक्रवार को स्पेशल कोर्ट में दूसरी चार्जशीट दाखिल कर दी है। इसमें साफ कहा गया है कि इंद्राणी घटना की पूरी जानकारी समय-समय पर पीटर मुखर्जी को देती रही थी। मामले की सुनवाई शनिवार को शुरू होने वाली है।

इससे पहले कोर्ट ने पीटर की जमानत याचिका पर सुनवाई दो हफ्तों के लिए टाल दी थी क्योंकि उनके वकील ने सीबीआई के आरोपपत्र का अध्ययन करने के लिए कोर्ट से समय मांगा था। मामले के सभी अभियुक्त फिलहाल जेल में हैं।

सीबीआई के अनुसार पीटर की पहली पत्नी से उनके बेटे राहुल मुखर्जी और इंद्राणी की बेटी शीना के बीच प्रेम संबंध थे। सीबीआई ने अदालत में कहा था कि दोनों के संबंधों को लेकर इंद्राणी और पीटर खुश नहीं थे।

सीबीआई ने दलील दी थी कि जब पीटर को पता चला कि शीना इंद्राणी की बेटी है तो सबकुछ बदल गया और इसका परिणाम यह हुआ कि उसकी हत्या कर दी गई। नवंबर 2015 में पुलिस ने हत्या की साजिश के आरोप में पीटर मुखर्जी को गिरफ्तार किया। श्यामवर राय सरकारी गवाह बन गया।

क्या है पूरा मामला?
इंद्राणी की बेटी शीना बोरा की 24 अप्रैल, 2012 को एक वाहन में गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी, और उसे जला दिया गया था तथा उसके अधजले शव को एक बैग में भरकर मुंबई के पास रायगढ़ जिले के गागोडे के निकट एक जंगल में फेंक दिया गया था। मामले में मुंबई पुलिस ने इंद्राणी, उसके पूर्व ड्राइवर श्यामवर पी.राय तथा उसके पूर्व पति संजीव खन्ना को अगस्त 2015 को गिरफ्तार किया था। इसके बाद सीबीआई ने इंद्राणी के पति पीटर मुखर्जी को नवंबर में गिरफ्तार किया।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »