29 Mar 2024, 20:04:48 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे शरद पवार, कहा- 14 बार लड़ चुका हूं, अब...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 11 2019 6:08PM | Updated Date: Mar 11 2019 6:09PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

पुणे। लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के अगले ही दिन एनसीपी चीफ शरद पवार ने आज कहा कि वे लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि मेरे परिवार के दो लोग इस बार चुनाव लड़ रहे हैं और मुझे लगता है कि यही समय है जब मैं चुनाव न लडूं। शरद पवार 14 बार चुनाव लड़ चुके हैं।  
 
दरअसल पवार के चुनाव लड़ने को लेकर पिछले कुछ महीनों में अलग-अलग तरह की बातें सामने आती रही हैं। अक्‍टूबर 2018 में एनसीपी ने कहा था कि शरद पवार 2019 के लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। लेकिन इसके बाद फरवरी 2019 में पवार ने लोकसभा चुनाव लडऩे की बात कही थी। गौरतलब है कि पवार ने 2014 की लोकसभा में भी चुनाव नहीं लड़ा था। उस समय चुनाव न लडऩे के अपने फैसले पर शरद पवार ने कहा था, मैंने चुनाव लड़ने का सिलसिला रोकने का फैसला किया है।  
 
गौरतलब है कि इस बार लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होगा। पहले चरण का चुनाव 11 अप्रैल को होगा, दूसरे चरण का चुनाव 18 अप्रैल को  तीसरा चरण का चुनाव 23 अप्रैल को, चौथे चरण का चुनाव 29 अप्रैल को, पांचवें चरण का चुनाव 6 मई को, छठवें चरण का चुनाव 12 मई और सातवें चरण का चुनाव 19 मई को होगा। वहीं, रिजल्ट की घोषणा 23 मई को की जाएगी।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »