19 Apr 2024, 18:35:01 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

अब बंदरों को खाना खिलाने पर भरना पड़ा जुर्माना

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 13 2018 1:25PM | Updated Date: Nov 13 2018 1:26PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

पन्ना। पन्ना टाईगर रिजर्व क्षेत्र में बकचुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजर रही एक कार में सवार लोगों द्वारा मार्ग पर बैठे बंदरों को खाना खिलाये जाने पर पांच सौ रुपए का जुर्माना किया गया है। पन्ना टाइगर रिजर्व के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार क्षेत्र संचालक पन्ना टाईगर रिजर्व ने वाहन मालिक पर यह जुर्माना किया है। उन्होंने इस राजमार्ग से गुजरने वाले लोगों से अपील की है कि वे मार्ग के किनारे बैठे बंदरों को दाना या अन्य खाद्य सामग्री न खिलायें, यह कानूनन अपराध है। ऐसा करने वाले के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कार्यवाही के साथ वाहन भी राजसात किया जा सकता है।
 
बिगड़ रही आदत 
जंगल में पेड़ पौधों की पत्तियां व फल खाकर उछल कूद करते हुये प्राकृतिक जीवन जीने वाले पन्ना नेशनल पार्क के बंदरों की आदतें यात्रियों व वाहन चालकों की सोहबत में आकर बिगड़ रही हैं। नेशनल पार्क के भीतर से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 75 में सैकड़ों की संख्या में बन्दर भिखारियों की तरह सड़क के किनारे बैठे रहते हैं। 
 
वाहनों की चपेट में आ जाते हैं
पन्ना-छतरपुर मार्ग पर चलने वाले वाहन नेशनल पार्क से होकर गुजरते हैं। इस मार्ग पर मड़ला घाटी के दोनों तरफ घना जंगल है जहां सड़क के किनारे बड़ी संख्या में बंदर हर समय बैठे रहते हैं।  काले मुंह वाले भारी भरकम बंदर भी इस मार्ग पर झुण्ड बनाकर चना, बिस्कुट, ब्रेड  व केले के इंतजार में बैठे रहते हैं। जैंसे ही कोई वाहन गुजरता है बंदर चना, बिस्कुट व केले की लालच में सड़क के निकट आ जाते हैं औरवाहनों की चपेट में आकर काल कवलित हो जाते हैं। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »